हरियाणा में 63.73% मतदान, 23 साल में हुए विधानसभा चुनावों में सबसे कम वोटिंग

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 बजे तक 60% मतदान हुआ। 2014 के विधानसभा चुनाव की तुलना में वोट प्रतिशत 16% कम रहा। 2014 में 76.6% मतदान हुआ था। मतदान के लिए 19578 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 90 में से 73 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि अन्य 17 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।  

 

Keerthi Rajpoot | Published : Oct 21, 2019 3:18 AM IST / Updated: Oct 21 2019, 07:33 PM IST

चंडीगढ़. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 बजे तक 60% मतदान हुआ। 2014 के विधानसभा चुनाव की तुलना में वोट प्रतिशत 16% कम रहा। 2014 में 76.6% मतदान हुआ था। मतदान के लिए 19578 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 90 में से 73 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि अन्य 17 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। हरियाणा में लगभग 1 करोड़ 83 लाख मतदाता अपने अधिकार का उपयोग करेंगे। इसके साथ ही 1169 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी। हरियाणा में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। जबकि इनेलो और जेजेपी भी चुनावी मैदान में है। 

पिछले 23 साल में हुए विधानसभा चुनावों में सबसे कम वोटिंग
2014 में 76.6% मतदान हुआ। वहीं  2009 में 72.3%,  2005 में  71.9%,  2000 विधानसभा चुनाव में 69.0%, साल  1996 में 70.5%,  1991 में 65.9%,  1987 में 71.2%, साल 1982 में 69.9% और 1977 में 64.5% मतदान हुआ।

Latest Videos

साइकिल से वोट डालने पहुंचे सीएम खट्टर
 

दुष्यंत चौटाला ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे वोट डालने
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला और उनका परिवार ट्रैक्टर पर सवार होकर सिरसा में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए पहुंचे।

बबीता फोगाट और परिजनों ने किया मतदान
पहलवान बबीता फोगट, गीता फोगट और उनके परिवार ने चरखी दादरी निर्वाचन क्षेत्र के बलाली गांव में अपना वोट डाला। बबीता फोगट यहां से भाजपा के टिकट पर कांग्रेस उम्मीदवार निरपेंद्र सिंह सांगवान और जेजेपी के उम्मीदवार सतपाल सांगवान के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।

EVM में थी खराबी, एक घंटे रुकी रही वोटिंग

गुरुग्राम के अंतर्गत आने वाले बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 286 पर एक घंटे बाद वोटिंग शुरू हो पाई है। वहीं, बूथ नंबर 303 पर 25 मिनट बाद वोटिंग शुरू हो पाई है। इन दोनों बूथों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत आई थी।

पहलवान योगेश्वर दत्त ने किया मतदान

पहलवान और ओलंपियन योगेश्वर दत्त ने भी अपने मत का इस्तेमाल किया है। योगेश्वर ने सोनीपत में वोट डाला. योगेश्वर इस बार चुनाव भी लड़ रहे हैं. योगेश्वर को बीजेपी ने बरौदा सीट से टिकट दिया है। ये एक ऐसी सीट है जहां से बीजेपी को कभी जीत नहीं मिली है।

 

सोनाली फोगाट ने किया मतदान

टिकटॉक स्टार और हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सोनाली फोगाट ने वोट डाल दिया है। सोनाली फोगाट के सामने कांग्रेस के टिकट कुलदीप बिश्नोई चुनाव लड़ रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता