उत्तराखंड में जमकर बर्फबारी, बर्फ की सफेद चादर में ढंकी पहाड़ की चोटियां

बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली, हेमकुंड साहिब, मुनस्यारी सहित प्रदेश के गढ़वाल और कुमांउ दोनों क्षेत्रों के उंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई और चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2019 11:01 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड के ऊंचाई वाले हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी होने तथा निचले इलाकों में वर्षा होने से प्रदेश में ठंड बढ़ गयी है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली, हेमकुंड साहिब, मुनस्यारी सहित प्रदेश के गढ़वाल और कुमांउ दोनों क्षेत्रों के उंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई और चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली। प्रदेश के निचले इलाकों में भी रूक—रूक कर कल से शुरू हुई बारिश आज भी जारी रही जिससे मौसम सर्द हो गया। मौसम के मिजाज में आयी इस तब्दीली से प्रदेश में ठंड बढ़ गयी है।

हो सकती है बर्फ़बारी 

Latest Videos

फिलहाल एकाध दिन ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा यहां जारी पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग तथा पिथौरागढ़ जिलों के 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं—कहीं भारी बर्फ़बारी हो सकती है जबकि कहीं—कहीं विशेषकर देहरादून, नैनीताल, दिहरी, पौड़ी तथा हरिद्वार जिले में ओलावृष्टि भी हो सकती है।

प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर बादल छाये रहने तथा अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी व्यक्त की गयी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल