चाहकर भी अपनी शादी में नहीं पहुंच सका दूल्हा, बैंड-बाजे तैयार...दुल्हन भी करती रही इंतजार

हिमाचल में अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक फौजी दूल्हा चाहकर भी अपनी ही शादी में शामिल नहीं हो पाया। वह एक जनवरी को घर के लिए निकला था, लेकिन बर्फबारी की वजह से बीच रास्ते में फंस गया।


मंडी. हिमाचल में अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक फौजी दूल्हा चाहकर भी अपनी ही शादी में शामिल नहीं हो पाया। दुल्हन सज-धजकर के तैयार थी और घरवाले बेटे की बारात ले जाने के लिए बैंड, बाजा तक बुलवा चुके थे। लेकिन मौसम की वजह से सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई 

इस वजह से अपनी ही शादी में नहीं जा सका दूल्हा
यह दिलचस्प मामला मंडी जिले में धर्मपुर के सिद्धपुर इलाके में सामने आया है। जहां के रहने वाले सुनील कुमार की 15 जनवरी को शादी थी। दरअसल, सुनील भारतीय सेना में एक जवान के तौर पर कश्मीर के श्रीनगर में तैनात हैं। वह 1 जनवरी को आर्मी के अफसरों से छुट्टी लेकर अपनी शादी के लिए निकल चका था। लेकिन बर्फबारी के चलते वह कश्मीर के बांदीपुरा में ही फंस गया। बर्फबारी इतनी ज्यादा थी की सभी सड़के पूरी तरह से बंद हो गईं थीं। अभी तक सुनील बीच रास्ते में फंसा हुआ है।

Latest Videos

नई लग्न के साथ शादी की नई तारीख होगी तय
सुनील के पिता केहर सिंह का कहना है कि बेटे के आने के बाद नई तारीख तय करके और नया महूर्त निकालकर शादी की जाएगी। उन्होंने कहा-हां हम थोड़े दुखी जरूर हैं, क्योंकि कार्ड बाटे जा चुके थे। सारी तैयारियां हो चुकी थीं। सारे रिश्तेदार भी घर आ चुके थे, सिर्फ दूल्हे के आने का इंतजार था। लेकिन कोई बात नहीं देश सेवा से बढ़कर कुछ नहीं है। शादी का क्या वो फिर हो जाएगी। अब दुल्हन के घरवालों को फिर से तैयारियां करनी पड़ेगीं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi