हिमाचल में अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक फौजी दूल्हा चाहकर भी अपनी ही शादी में शामिल नहीं हो पाया। वह एक जनवरी को घर के लिए निकला था, लेकिन बर्फबारी की वजह से बीच रास्ते में फंस गया।
मंडी. हिमाचल में अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक फौजी दूल्हा चाहकर भी अपनी ही शादी में शामिल नहीं हो पाया। दुल्हन सज-धजकर के तैयार थी और घरवाले बेटे की बारात ले जाने के लिए बैंड, बाजा तक बुलवा चुके थे। लेकिन मौसम की वजह से सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई
इस वजह से अपनी ही शादी में नहीं जा सका दूल्हा
यह दिलचस्प मामला मंडी जिले में धर्मपुर के सिद्धपुर इलाके में सामने आया है। जहां के रहने वाले सुनील कुमार की 15 जनवरी को शादी थी। दरअसल, सुनील भारतीय सेना में एक जवान के तौर पर कश्मीर के श्रीनगर में तैनात हैं। वह 1 जनवरी को आर्मी के अफसरों से छुट्टी लेकर अपनी शादी के लिए निकल चका था। लेकिन बर्फबारी के चलते वह कश्मीर के बांदीपुरा में ही फंस गया। बर्फबारी इतनी ज्यादा थी की सभी सड़के पूरी तरह से बंद हो गईं थीं। अभी तक सुनील बीच रास्ते में फंसा हुआ है।
नई लग्न के साथ शादी की नई तारीख होगी तय
सुनील के पिता केहर सिंह का कहना है कि बेटे के आने के बाद नई तारीख तय करके और नया महूर्त निकालकर शादी की जाएगी। उन्होंने कहा-हां हम थोड़े दुखी जरूर हैं, क्योंकि कार्ड बाटे जा चुके थे। सारी तैयारियां हो चुकी थीं। सारे रिश्तेदार भी घर आ चुके थे, सिर्फ दूल्हे के आने का इंतजार था। लेकिन कोई बात नहीं देश सेवा से बढ़कर कुछ नहीं है। शादी का क्या वो फिर हो जाएगी। अब दुल्हन के घरवालों को फिर से तैयारियां करनी पड़ेगीं।