हिमाचल के इस स्टूडेंट ने रच दिया इतिहास, 12वीं की परीक्षा में हासिल किए 500 में से 500 अंक

पुष्पेंद्र कुल्लू के निजी स्कूल  एंबीशन सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल का स्टूडेंट है। जिसने 12वीं परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं। पुष्‍पिंदर ने जिस तरह से अपने माता-पिता का नाम रोशन किया उससे उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2021 3:53 PM IST

शिमला. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 12वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस बार प्रदेश के 1,00,799 छात्रों में से 92.7% पास हुए हैं। वहीं कुल्लू जिले के छात्र पुष्पेंद्र ने 100 फीसदी अंक हासिल कर इतिहास रच दिया है। 

हिमाचल का पहला स्टूडेंट जिसने झटके 100 में से 100 अंक
दरअसल, पुष्पेंद्र कुल्लू के निजी स्कूल  एंबीशन सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल का स्टूडेंट है। जिसने 12वीं परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं। पुष्‍पिंदर ने जिस तरह से अपने माता-पिता का नाम रोशन किया उससे उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। स्‍कूल और घर में जश्‍न का माहौल है। पुष्पेंद्र 12वीं में इकलौता ऐसा छात्र है, जिसने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

टॉपर बेटे के माता-पिता दोनों हैं टीचर
पुष्पेंद्र के पिता का नाम नेक सिंह और माता गीता देवी हैं। कुल्लू जिले के बंजार के चकुरठा गांव के रहते हैं। पुष्पेंद्र के माता और पिता दोनों टीचर हैं। उनका कहना है कि पुष्‍पिंदर दिन रात मेहनत करता था, जिसका परिणाम उसे मिला है। उसकी इस सफलता से हम बेहद खुश हैं।

पहली बार राज्य में किसी छात्र ने रचा ऐसा इतिहास
बता दें कि हिमाचल में ऐसा पहली बार है जब किसी बच्चे ने 12वीं की परीक्षा में 100 फीसदी अंक प्राप्त करने का इतिहास रचा है। हाल ही में घोषित दसवीं कक्षा में भी बहुत से विद्यार्थियों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। लेकिन 12वीं कक्षा में एक छात्र ने ही यह कारनामा कर दिखाया है।

Share this article
click me!