कंगना रानोट की मां बोलीं-बेटी की रक्षा कर PM मोदी ने दिल जीत लिया, अब हम पूरी तरह BJP के हुए

Published : Sep 10, 2020, 07:30 PM ISTUpdated : Sep 11, 2020, 07:17 PM IST
कंगना रानोट की मां बोलीं-बेटी की रक्षा कर PM मोदी ने दिल जीत लिया, अब हम पूरी तरह BJP के हुए

सार

महाराष्ट्र सरकार द्वारा फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनोट के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर पूरे हिमाचल प्रदेश में हल्ला बोल है। एक्ट्रेस के समर्थन में उनका पूरा अपना प्रदेश आ गया है। मां आशा रनोट ने कहा कि मोदी सरकार ने बेटी को सुरक्षा देकर हमारा दिल जीत लिया।


मडी (हिमाचल). महाराष्ट्र सरकार द्वारा फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनोट के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर पूरे हिमाचल प्रदेश में हल्ला बोल है। एक्ट्रेस के समर्थन में उनका पूरा अपना प्रदेश आ गया है। जहां कई संगठनों ने एक्ट्रेस के सपोर्ट में गुरुवार को रैलियां निकालीं। जिसमे उनके परिजन भी मौजूद रहे। वहीं कंगना की मां आशा रनौत ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारी बेटी को जो सुरक्षा दी। मैं पीएम मोदी जी और हिमचल के मुख्यमंत्री को धन्यवाद-आभार जताना चाहती हूं।

उद्धव ठाकरे पर जमकर साधा निशाना
इतना ही नहीं कंगना की मां आशा ने ट्वीट करते हुए महाराष्ट्र के सीएम पर जमकर हमला बोला- उन्होंने कहा-उद्धव ठाकरे आज तुमने मेरी बेटी कंगना के office पर नहीं बल्कि अपने बाप स्वर्गीय श्री बाला साहेब जी ठाकरे की आत्मा पर घाव किया है।

मोदी सरकार ने जीत लिया हमारा दिल
कंगना की मां ने कहा कि हमारा परिवार लंबे समय से कांग्रेस में ही था, कंगना के दादा स्वर्गीय सरजू राम मंडी के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र (अब सरकाघाट) से कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं। लेकिन भाजपा सरकार और गृह मंत्री अमित शाह जी ने जिस तरह से बेटी के लिए वाई प्लस ‌सिक्योरिटी देकर जो रक्षा की है उससे अब मोदी सरकार ने हमारा दिल जीत लिया है। अब पूरी तरह से हम भाजपा के हो गए हैं। यह खबर मीडिया रिपोर्ट के आधार पर बनाई गई है, इसकी सत्यता की पुष्टि asianetnews नहीं करता।

कंगना को अंबानी दे रहे 200 करोड़ ?

"

PREV

Recommended Stories

पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास का इस्तीफा, मेसी इवेंट में हंगामे के बाद फैसला
हैदराबाद की जल्लाद मां : 7 साल की बच्ची को तीसरी मंजिल से फेंका, मासूम की मौत