
किन्नौर, हिमाचल प्रदेश से एक बेहद दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां सड़क हादसे में चार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मरने वाले चारों मृतक एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि चारों बचपने के दोस्त थे।
पलक झपकते ही गहरी खाई में जा गिरी कार
दरअसल, यह भीषण हादसा किन्नौर जिले के मूरंग थाना क्षेत्र में गुरूवार देर रात हुआ। जहां स्पीड में जा रही एक इनोवा कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की जानकारी लगते ही रात में स्थानीय लोगों ने पहुंचकर पुलिस को मौके पर बुलाया। लेकिन जब तक चारों दम तोड़ चुके थे।
चारों मृतक एक ही गांव के रहने वाले
पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त इनोवा कार दिल्ली की है, जिसका नंबर डीएल 3 सीसीसी एम 2955 है। मरने वाले चारों युवक आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं, सभी मृतक लिप्पा गांव के रहने वाले थे। वह दिल्ली से आकर अपने गांव जा रहे थे।
हम उम्र थे बचपन के चारों दोस्त
पुलिस ने चारों की पहचान मृतक जगदीश चंद्र (37), सनम (33), सूरज (32) और गंगा सेन (41) के रूप में की। हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार मूरंग राजेश नेगी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपए देने की घोषणा की।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.