गोवा में 'सनबर्न क्लासिके' फेस्टिवल पर भड़के हिंदू जनजागृति समिति ने फेस्टिवल रद्द करने की मांग की

एचजेएस गोवा के संयोजक मनोज सोलंकी ने कहा कि राज्य सरकार को सनबर्न क्लासिके उत्सव के आयोजकों को दी गई मंजूरी तत्काल रद्द कर देनी चाहिए
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2019 7:13 AM IST

पणजी: गोवा के दक्षिण पंथी संगठन 'हिंदू जनजागृति समिति' (एचजेएस) ने राज्य सरकार से इस तटीय राज्य में 'सनबर्न क्लासिके' उत्सव आयोजित करने की अनुमति नहीं देने की रविवार को अपील करते हुए आरोप लगाया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में नशीले पदार्थों का सेवन किया जाता है।

इलेक्ट्रॉनिक डांस म्युजिक (ईडीएम) उत्सव का आयोजन उत्तरी गोवा के वैगाटर समुद्री तट पर 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक किया जाएगा। एचजेएस गोवा के संयोजक मनोज सोलंकी ने कहा कि राज्य सरकार को सनबर्न क्लासिके उत्सव के आयोजकों को दी गई मंजूरी तत्काल रद्द कर देनी चाहिए।

गलत संस्कृति को दिया जा रहा बढ़ावा 

उन्होंने कहा, ''इस उत्सव में जिस संस्कृति को प्रोत्साहित किया जाता है, वह हमारी नहीं है। इस कार्यक्रम में गलत संस्कृति को बढ़ावा दिया जाता है। इस कार्यक्रम में हर साल हजारों युवा शामिल होते हैं।'' 

सोलंकी ने आरोप लगाया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में लोग नशा करते हैं। उन्होंने दावा किया, ''पिछले कुछ साल में आयोजित हो रहे उत्सव में अत्यधिक मात्रा में नशीले पदार्थ लेने से कम से कम दो महिला प्रतिभागियों की मौत हो गई थी।''

सोलंकी ने कहा कि ईडीएम उत्सव में नृत्य करते समय कुछ प्रतिभागी स्वयं को राष्ट्रध्वज में लपेटते हैं जो कि ''तिरंगे का अपमान है।'' गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक विनोद पालयेकर ने भी पिछले सप्ताह राज्य में इस प्रकार के उत्सवों का विरोध किया था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!