72 साल में पहली बार किसी हिंदू ने PoK के मंदिर में जाकर की पूजा

यह मां शारदा का मंदिर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानि पीओके में स्थित है। जहां आजादी के बाद से आजतक कोई नहीं पहुंच पाया था। भारतीय मूल के हॉन्ग कॉन्ग में रहने वाले दंपती केपी वेंकटरमन और उनकी पत्नी सुजाता ने वहां पहुचकर पूजा की है।

दिल्ली। नौ दिन तक चलने वाले देवी मां के नवरात्र सोमवार को पूरे हो गए। इस दौरान भक्त मां के दर्शन करने के लिए देश के कई मंदिरों में पहुंचे। लेकिन हम आपको बता रहे हैं पीओके के मां शारदा के मंदिर के बारे में जहां जाकर किसी ने 72 साल बाद इस शक्ति पीठ की पूजा-अर्चना की है। 

ऐसे pok के इस मंदिर तक पहंचा ये दंपति
दरअसल, यह मां शारदा का मंदिर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानि पीओके में स्थित है। जहां आजादी के बाद से आजतक कोई नहीं पहुंच पाया था। भारतीय मूल के हॉन्ग कॉन्ग में रहने वाले दंपती केपी वेंकटरमन और उनकी पत्नी सुजाता ने वहां पहुचकर पूजा की है। उन्होंने बताया यह पूजा 'सेव शारदा समिति' और पीओके के लोगों मदद से पूरी हुई है। 

Latest Videos

सोशल मीडिया से जुटाई थी यहां की जानकारी
इस दंपति को खंडहर हो चुके इस शारदा पीठ तक पहुंचने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। क्योंकि वह भारतीय मूल के थे इसलिए उनको यहां जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी। हालांकि बाद में एनओसी जारी कर दी गई। यह दंपति देवी जी के सभी शक्ति पीठ की दर्शन कर चुका है। उन्होंने बताया कि इस मंदिर के बारे में जानकारी उनको सोशल मीडिया के माध्यम से मिली थी।

पाकिस्तान का वीजा मिलने के बाद दंपति पहुंचा था यहां
पति-पत्नी ने इस पीठ के फाउंडर रविंद्र पंडित से ट्विटर के जरिए संपर्क किया था। फिर यह दंपित पाकिस्तान का वीजा मिलने के बाद 30 सितंबर को पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद पहुंचा था। फिर यहां की सरकार ने उनके सारे दस्तावेज की जांच करने के बाद उनको मंदिर में जाने की अनुमति दी गई। जहां वह स्थानीय दो लोगों की सहायता से इस शक्ति पीठ तक पहंचे।

इस शक्ति पीठ को दोबारा खोलने की मांग
बता दें कि यहां मंदिर जहां पर है, वहां आए-दिन गोलीबारी होती रहती है। क्योंकि देवी मां कि यह पीठ भारत-पाकिस्तान की सीमा पर है। जहां से कुछ दूरी पर दोनों देशों की सेना मौजूद रहती है। मंदिर के पुजारी का कहना है कि करतापुर की तरह इस शक्ति पीठ को खोला जाना चाहिए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM