मोबाइल की लाइट में लगाए मरीज को टांके, सरकारी अस्पताल की खुली पोल

सार

सड़क दुर्घटना में घायल मरीज को मोबाइल की लाइट में लगाए टांके, सरकारी अस्पताल की उजागर हुई लापरवाही। 

फिराजाबाद. उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अस्पताल में अव्यवस्था के चलते मरीजों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में शिकोहाबाद जिला अस्पताल में सड़क दुर्घटना में घायल एक बुजुर्ग को लाइट नहीं होने के कारण मोबाइल की लाइट में टांके लगाए गए। 

मोबाइल की फ्लैश लाइट में लगाए टांके
पीड़ित के बेटे मनोज कुमार ने बताया कि उनके पिता सड़क दुर्घना में घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां ना तो डॉक्टर थे और ना ही लाइट। उनके पिता के सिर में चोट आई थी जिसे मोबाइल की फ्लैश लाइट में अस्पताल के स्टाफ द्वारा टांके लगाए।

Latest Videos

डॉक्टर ने बताई लाचारी
जब ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अभिषेक से बात की गई तो उन्होंने लाचारी बताते हुए कहा कि समस्या के बारे में चिकित्सा अधिकारी को सूचित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में बिजली नहीं होने के कारण मोबाइल की लाइट में इलाज किया गया। डॉक्टर ने कहा अस्पताल में इंवटर हैं लेकिन वह डिस्चार्ज है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ए वतन-वतन मेरे आबाद रहे तू' PM Modi की सऊदी यात्रा पर कलाकार ने गाया गीत #Shorts
Indore की महिला पुलिस Sonali Soni गाना गाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति कर रही जागरूक