एकेडमी के प्रेशर ने छीनी होटल मैनेजमेंट के छात्र की जिंदगी, होस्टल में फांसी लगा कर की आत्महत्या
कोलकाता. होटल मैनेजमेंट के एक छात्र ने गुरुवार को होस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अरित्रा मुखर्जी ताराताल में इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के थर्ड इयर का छात्र था। बताया जा रहा है कि अरित्रा डिप्रेशन का शिकार था।
एकेडमी के प्रेशर ने छीनी जिंदगी
पुलिस को मिले सुइसाइड नोट में युवक ने अपने एकेडमी के दबाव को नहीं झेल पाने का जिक्र किया है। साथ उसने जीवन में कई गलत कदम उठाने की भी बात कही है। मृतक की मां ने बताया कि उन्होंने अरित्रा को हाल-चाल पूछने के लिए कई बार फोन किया था। जब अरित्रा ने फोन नहीं उठाया तो उन्होंने कॉलेज प्रबंधन से बात की। कॉलेज के अधिकारियों ने पाया कि मुखर्जी ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया है। दरवाजा तोड़ने पर पाया कि अरित्रा ने आत्महत्या कर ली है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के अनुसार, मुखर्जी एक सड़क दुर्घटना के बाद से न्यूरोलॉजिकल समस्या से पीड़ित था। जिसके कारण वह डिप्रेशन में था। हाल ही में मुखर्जी ने कोलकाता की एक फाइव स्टार होटल में अपनी इंडस्ट्रीयल ट्रैनिंग पूरी की थी।