बीवी को मार इंजीनियर ने किया सुसाइड, नोट में लिखा- उसे बहुत चाहता था लेकिन नहीं देखा गया उसका दर्द

Published : Aug 30, 2019, 04:09 PM IST
बीवी को मार इंजीनियर ने किया सुसाइड, नोट में लिखा- उसे बहुत चाहता था लेकिन नहीं देखा गया उसका दर्द

सार

पत्नी की बीमारी से दुखी था पति, हथौड़ा मार उतारा मौत के घात, खुद भी फांसी के फंदे पर झूला

पुणे.  महाराष्ट्र के पुणे का एक दिल देहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल बुधवार 45 वर्षीय एक आईटी इंजीनियर ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद उसने भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना पिंपरी चिंचवड़ के रावत इलाके की है

पत्नी के दर्द को नहीं देख पा रहा था गणेश
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर उन्हें एक सुएसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें उस इंजिनीयर ने बताया कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था और उसका दर्द नहीं देख पा रहा था। जिससे परेशान होकर उनसे यह कदम उठाया। जानकारी के अनुसार मृतक गणेश ने मानसिक रूप से बीमार वृषाली की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद घर की छत से लटक कर आत्महत्या करली। 

घटना के पहले भाई को भेजा था संदेश
मृतक के भाई ने बताया कि गणेश ने उसके मोबाइल पर सुबह 4 बजे के आस-पास एक मैसेज भेजा था कि वो और उसकी पत्नी अपनी जिंदगी खत्म कर रहें है। जिसके बाद उसके भाई ने गणेश को फोन किया तो उनसे फोन नहीं उठाया। जब मृतक का भाई उसके घर पहुंचा तो देखा कि गणेश फंदे पर लटका था और वृषाली का शव वहीं पड़ा था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग