प्रेमी से मिलना नहीं छोड़ रही थी पत्नी, तो पति ने वीडियो बनाकर प्रेमी की पत्नी को भेज दिया

Published : Jul 03, 2019, 01:50 PM ISTUpdated : Jul 12, 2019, 05:25 PM IST
प्रेमी से मिलना नहीं छोड़ रही थी पत्नी, तो पति ने वीडियो बनाकर प्रेमी की पत्नी को भेज दिया

सार

मामला गुजरात के सूरत के पांडेसरा इलाके का है। कपड़ा व्यापारी पत्नी को सिखाना चाहता था सबक।

सूरत, गुजरात. हैरान करने वाला यह मामला सूरत के पांडेसरा इलाके का है। कपड़ा व्यापारी ने पत्नी के प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत का वीडियो बनाया। मामला जब पुलिस थाने पहुंचा तो दोनों में समझौता हो गया। इसके बाद भी पति अपनी पत्नी को और सबक सिखाना चाहता था। व्यापारी ने उस वीडियो को पत्नी के प्रेमी की वाइफ को भेज दिया। महिला की शिकायत पर व्यापारी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

7 साल से अलग रह रहे थे दोनों, पति ने बनाया एक्सपोज करने का प्लान
शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच दीवार खड़ी हो गई। वो बीते 7 साल से किराए के मकान में पति से अलग रह रही थी। महिला ने पति के खिलाफ भरण-पोषण की अर्जी लगाई थी। व्यापारी ने बीते फरवरी में पत्नी के घर जाकर उसकी खिड़की में कैमरा फिट कर दिया और महिला का जिसके साथ अवैध संबंध था, उसके प्राइवेट पलों का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।

PREV

Recommended Stories

असम में CAA का साइलेंट असर! बांग्लादेशी मूल के 2 लोगों को नागरिकता, चौंकाने वाला खुलासा
रेड, रिश्वत और रुतबा: IPS से मेयर तक! आखिर कौन हैं रेड श्रीलेखा?