लेडी IPS के कमेंट को देखकर IAS अफसर ने कहा, मैडम आपसे मुझे ऐसी उम्मीद नहीं थी माफ़ कीजिये!


तेलांगना. हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर देश में अलग-अलग राय सामने आ रही है। इसी मामले में अब देश के एक वरिष्ठ IAS अधिकारी अवनीश शरण और चर्चित IPS डी.रूपा ट्वीटर पर आमने-सामने आ गए हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2019 8:25 AM IST / Updated: Dec 08 2019, 05:46 PM IST


तेलंगाना. हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर देश में अलग-अलग राय सामने आ रही है। कुछ लोग कहे रहे हैं जो हुआ अच्छा हुआ। लेकिन वहीं कुछ का कहना हे कि यह नहीं होना चाहिए था। इसी मामले में अब छत्तीसगढ़ के एक वरिष्ठ IAS अधिकारी अवनीश शरण और चर्चित IPS डी.रूपा ट्वीटर पर आमने-सामने आ गए हैं।

दोनों अफसरों के बीच हुई कहासुनी
इसी मुद्दे को लेकर ट्विटर पर एक IPS डी.रूपा  और IAS अफसर के बीच कहासुनी हो गई। जहां एनकाउंटर के बाद आईपीएस डी रूपा ने ट्वीट किया- 'परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्‌ । धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे॥ इस समय विचार.' इस पर छत्तीसगढ़ में तैनात IAS अधिकारी अवनीश शरण ने भी ट्वीट करते हुए उनको जवाब दिया ' मैम यह आप जैसे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से अपेक्षित नहीं था। माफ़ कीजिये!'

डी रूपा ने कहा- यह आपके पूर्वाग्रह को दर्शाता है
इसके बाद डी रूपा ने एक और ट्वीट कर IAS शरण को जवाब दिया और लिखा- 'यह संस्कृत के विरुद्ध आपके पूर्वाग्रह को दर्शाता है. इसमें धर्म का अर्थ  पवित्रता है, धर्म नहीं. कई पुलिस संगठनों के आदर्श वाक्य  'दुष्टा शिक्षक,  शिष्ट रक्षक'  है, जिसका अर्थ वही है जो इस कविता में कहा गया है. और, मैंने इसे किसी भी चीज़ से टैग / लिंक नहीं किया है. सत्यमेव जयते!'


 

Share this article
click me!