ये हैं 9 हजार फीट की ऊंचाई पर बर्फ से बने घर, होटल की तरह है फैसिलिटी, आप भी रुक सकते है यहां...

कुल्लू में टूरिस्टों के रुकने के लिए यहां के चार युवकों ने 9 हजार फीट की ऊंचाई पर बर्फ के इग्लू (बर्फ से बना कमरा ) बनाए हैं। जो सैलानियों को रोमांचित कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 20, 2020 10:29 AM IST

कुल्लू . हिमनगरी यानी हिमाचल में हर साल लाखों लोग घूमने आते हैं। यहां आने से पहले वो होटल बुक करा लेते हैं। लेकिन यहां टूरिस्टों को कुल्लू को चार युवकों ने 9 हजार फीट की ऊंचाई पर बर्फ के इग्लू (बर्फ से बना कमरा ) बनाए हैं जो सैलानियों को रोमांचित कर रहे हैं।

यहां से दिखता है बहुत सुंदर नजारा...
दरअसल, इन इग्लू को मनाली के रहने वाले विकास, शेनव, टशी और गुलाहटी ने तैयार किया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बतााय कि वह बर्फ से बने इन कमरों को पिछले पांच साल से बना रहे हैं। अब यह पूरी तरह से बनकर तैयार हैं। कोई भी आकर यहां रुक सकता है। मनाली आने वाले टूरिस्ट यहां आकर दो महीनों तक ठहर सकते हैं। 9 हजार फीट ऊंचाई पर बने इन इग्लू से बाहर का नाजारा बहुत ही सुदंर दिखता है।

होटल जैसी ही इनके अंदर व्यवस्था
इन इग्लू को बनाने वाले चारों युवकों ने बताया कि इन के अंदर होटल की तरह सारी सुविधाएं हैं। इनके अंदर दिन या रात कभी भी आप रुप सकते हैं। यहां आरामदायक बिस्तर से लेकर खाने-पीनी की पूरी व्यवस्था है। जो इग्लू पहले ऑस्ट्रेलिया व अंटार्कटिका में देखने को मिलते थे। वह अब कुल्लू में भी ठहरने के मिलेंगे। उन्होंने बताया कि सबसे पहले हम लोगों ने साल 2015 में मनाली में इनको बनाया था। जिनको लोगों ने बहुत किया था। 

Share this article
click me!