वैलेंटाइन डे पर अगर की यह हरकत तो, बजरंग दल पकड़ कर सिखाएगा स्वदेशी संस्कृति

Published : Feb 09, 2020, 12:04 AM ISTUpdated : Feb 09, 2020, 12:07 AM IST
वैलेंटाइन डे पर अगर की यह हरकत तो, बजरंग दल पकड़ कर सिखाएगा स्वदेशी संस्कृति

सार

तेलंगाना में बजरंग दल ने शनिवार को कहा कि वे वेलेंटाइन डे पर विदेशी संस्कृति का पालन करने वाले युवाओं का 'अभद्र व्यवहार' बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बजरंग दल के प्रदेश संयोजक सुभाष चंदर ने कहा कि प्यार के नाम पर पार्क और पब में जाने वाले युवाओं को रोकने की कोशिश की जाएगी।

हैदराबाद.  तेलंगाना में बजरंग दल ने शनिवार को कहा कि वे वेलेंटाइन डे पर विदेशी संस्कृति का पालन करने वाले युवाओं का 'अभद्र व्यवहार' बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बजरंग दल के प्रदेश संयोजक सुभाष चंदर ने कहा कि प्यार के नाम पर पार्क और पब में जाने वाले युवाओं को रोकने की कोशिश की जाएगी।

वेलेंटाइन डे के नाम पर भारतीय संस्कृति को क्षति पहुंच रही है विदेशी कंपनियां : VHP

विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के बयान में कहा गया कि भारतीय मूल्यों और परंपराओं का अपमान तथा अपने माता-पिता को शर्मिंदा करने वाले युवाओं को 'स्वदेशी' संस्कृति की महानता समझाएंगे। उन्होंने कहा कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों के व्यापार की भूख के कारण भारतीय संस्कृति को क्षति पहुंच रही है। ये कंपनियां वेलेंटाइन डे के नाम पर युवाओं को खरीदारी के लिए आकर्षित कर रही हैं।

वेलेंटाइन डे की जगह शहीद को श्रद्धांजलि दे युवा- बजरंग दल

पिछले साल 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले को याद करते हुए, उन्होंने कहा कि उनका दल युवाओं को जागरूक करेगा कि 'प्रेमी दिवस' के रूप में मनाने की जगह वे 14 फरवरी को शहीदों को श्रद्धांजलि दें।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

तड़पता रहा युवक, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी…फिर भी नहीं मिली मदद-झकझोर देने वाला Video
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा: बिष्णुपुर के सीमावर्ती गांव में गोलीबारी, एक घायल! जानिए वजह