Boyfriend को खुश करने के लिए चोर बनी नर्स, अस्‍पताल से करती थी मोबाइल की चोरी

Published : May 26, 2021, 06:48 PM ISTUpdated : May 26, 2021, 06:50 PM IST
Boyfriend को खुश करने के लिए चोर बनी नर्स, अस्‍पताल से करती थी मोबाइल की चोरी

सार

पुलिस के मुताबिक नर्स इसके पहले भी मैक्‍स अस्पताल से मरीजों के फोन चुराकर अपने बॉयफ्रेंड को देती थी। ऐसा वो अपने प्रेमी को खुश करने और पैसे कमाने के लिए करती थी।   

देहरादून (Uttarakhand)। बॉयफ्रेंड को खुश करने के लिए नर्स चोर बन गई। वो अस्पताल में आने वाले मरीजों के तीमारदारों की महंगी मोबाइल चुरा लिया करती थी, जिसे बाद में अपने बॉयफ्रेंड को दे दिया करती थी। जिसका खुलासा बुधवार को किया। साथ ही आरोपी नर्स और उसके बॉयफ्रेंड को जेल भेज दिया। 

यह है पूरा मामला
18 मई को वसंत विहार निवासी अमनदीप ने अपने पिता अवतार सिंह के अस्पताल से मोबाइल चोरी होने की पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से पता लगाया कि एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति सलमान के पास मोबाइल है। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। साथ ही मोबाइल के बारे में पूछताछ की।

बॉयफ्रेंड ने खोला राज
पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सलमान ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड जो कि मैक्स अस्पताल की नर्स है, यह मोबाइल उसने दिया है। जिसपर पुलि ने नर्स को भी गिरफ्तार कर लिया। 

इस वजह से बॉयफ्रेंड को देती थी मोबाइल
पुलिस के मुताबिक नर्स इसके पहले भी मैक्‍स अस्पताल से मरीजों के फोन चुराकर अपने बॉयफ्रेंड को देती थी। ऐसा वो अपने प्रेमी को खुश करने और पैसे कमाने के लिए करती थी। 

PREV

Recommended Stories

SIR विवाद के बीच PM मोदी की पश्चिम बंगाल में रैली 20 दिसंबर काे-क्या है इसके सियासी मायने?
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स कब लौटेंगे इंडिया? पुलिस ने दिया बड़ा अपडेट