Omicron से अलर्ट: आज से इन 6 एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट की प्री-बुकिंग अनिवार्य, जानिए कैसे करना होगी ये बुकिंग

सरकार की ओर से बताया गया कि ये एयरपोर्ट देश के 6 प्रमुख मेट्रो शहर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद को शामिल किया गया है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि ये प्रोटोकॉल को लागू करवाने का सिर्फ पहला चरण है। अभी ये सुनिश्चित कराया जाएगा कि यात्रियों को प्री-बुकिंग में किसी बड़ी परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके बाद नियम को अन्य एयरपोर्ट तक भी बढ़ाया जा सकता है। 

Udit Tiwari | Published : Dec 20, 2021 3:08 AM IST

नई दिल्ली। कोरोनावायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) देश में सबसे तेजी के साथ फैल रहा है। इसके कहर को रोकने के लिए सोमवार से देश के 6 एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट की प्री-बुकिंग अनिवार्य कर दी गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के पिछले हफ्ते जारी हुए निर्देशों के अनुसार, ‘एट रिस्क’ वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए ये नियम लागू किया गया है। इसके अनुसार, ‘एयर सुविधा’ पोर्टल में संशोधन किया जाएगा, ताकि जोखिम वाले देशों से आने वाले या बीते 14 दिनों में वहां रहने वाले लोग प्री-बुकिंग करा सकें।

सरकार की ओर से बताया गया कि ये एयरपोर्ट देश के 6 प्रमुख मेट्रो शहर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद को शामिल किया गया है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि ये प्रोटोकॉल को लागू करवाने का सिर्फ पहला चरण है। अभी ये सुनिश्चित कराया जाएगा कि यात्रियों को प्री-बुकिंग में किसी बड़ी परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके बाद नियम को अन्य एयरपोर्ट तक भी बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि आरटी-पीसीआर (RT-PCR Test) आमतौर पर किसी व्यक्ति में कोरोनावायरस बीमारी (कोविड -19) का पता लगाने, ट्रैक करने और अध्ययन करने के लिए सबसे सटीक टेस्ट माना जाता है।

देश में कोरोना को लेकर सख्ती
देश में एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है। इस दौरान कई बार एक दिन में 15,000 सैंपल तक लिए जाते हैं, जिनका रिजल्ट एक घंटे से लेकर 8 घंटे में आता है। अब यात्रियों के दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, या अन्य पर RT-PCR टेस्ट के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करने होंगे।

एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट की प्री-बुकिंग ऐसे कर सकते हैं...

जानिए देश में ऑमिक्रॉन की स्थिति
ओमिक्रॉन वैरिएंट के देश में अब तक 145 केस सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा 48 केस महाराष्ट्र में आए। दिल्ली में 22 और तेलंगाना में 20 लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हो चुकी है। ब्रिटेन से हाल में गुजरात लौटे 45 साल के एक अप्रवासी भारतीय (एनआरआई) और एक किशोर को ओमिक्रॉन संक्रमित पाया गया। केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार, 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों महाराष्ट्र (48), दिल्ली (22), राजस्थान (17), कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), गुजरात (9), केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमिक्रॉन के मामलों का पता चला है. शनिवार को महाराष्ट्र में 8 और मामले सामने आए थे। तेलंगाना में ओमिक्रॉन केस की संख्या 8 से बढ़कर 20 हो गई। जबकि कर्नाटक और केरल में क्रमशः 6 और 4 मामले सामने आए।

डेल्टा के मुकाबले 10 गुना स्पीड से फैल रहा नया वैरिएंट ओमिक्रोन; देश में वैक्सीनेशन 135.25 करोड़ के पार

Corona को मात देने के लिए हवा में फैलने वाला needle free वैक्सीन, Omicron सहित किसी भी वेरिएंट पर असरकारी
Japan ने बनाया अनोखा फेसमॉस्क: संक्रमण होने पर चमक उठेगा, रिकवर होने के साथ कम होती जाएगी चमक
Nasa के स्पेसक्राफ्ट Parker Solar Probe ने ‘सूर्य’ को छूकर रचा इतिहास, पार की 20 लाख डिग्री की गर्मी

Share this article
click me!