दर्दनाक खबर: सूरत में पतंग की डोर से कटी युवक की गर्दन, तड़प-तड़पकर हुई मौत

गुजरात में अभी से लोगों में पतंग महोत्सव को लेकर उत्साह देखने को मिला है। लोग अपने छतों पर पतंग उड़ाने लगे हैं। लेकिन इसी बीच सूरत में एक युवक की पतंग की डोर से गर्दन कट गई और उसकी मौत भी हो गई।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 3, 2023 1:46 PM IST

सूरत (गुजरात). पूरे देश में 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। इसी दिन कई राज्यों और शहरों में पतंग महोत्सव भी आयोजित होंत हैं। लेकिन गुजरात में यह पर्व जनवरी का महीना स्टार्ट होते ही शुरू हो गया। इसी बीच सुरत से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक युवक की पतंग की डोरी से गर्दन कट गई और कुछ देर बाद उसकी मौत भी हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस-प्रशासन भी एक्टिव हो गया है।

ऐसे हुआ यह दर्दनाक हादसा
दरअसल, यह दर्दनाक घटना सोमवार की बताई जा रही है। जहां नवागाम निवासी 52 साल के बलवंत पटेल शाम को अपने काम के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरन सहकार नगर में पतंग की डोर उनके गले में जा फंसी, इसके उनकी  गर्दन कट गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान रात को उनकी मौत हो गई। बता दें कि बलवंत पटेल कामरेज के लस्काना इलाके में एक हीरा औद्योगिक एस्टेट में काम करते थे।

Latest Videos

चाइनीज मांझे से कटी है युवक की गर्दन
घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि युवक की गर्दन जिस मांझे से कटी है वह चायनीज मांझा है। लेकिन पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि यह पतंग कौन उड़ा रहा था। और किसकी डोर से यह हादसा हुआ है।

मध्य प्रदेश में पतंग की दुकान पर बुलडोजर चलाने के आदेश
बता दें कि पिछले साल भी गुजरात में 19 दिसंबर को एक युवक की गुजरात में पंतग की डोर से गर्दन कट गई थी। हालांकि वह घटना में बाल-बाल बचे थे। लेकिन अन्य जगह भी ऐसे दर्दनाक हादसे होते रहे हैं। कई राज्यों में तो चाईनीज मांझा बैन कर दिया गया है। लेकिन फिर भी बाजारों में यह मिलता है। वहीं मध्य प्रदेश के उज्जैन में जब ऐसा ही हादसा हुआ था तो वहां के कलेक्टर आशीष सिंह ने सख्त निर्देश दिए थे। पतंग का कारोबार कर रहे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर किसी दुकान पर चाईनीज मांझा मिला तो उसकी दुकान पर बुलडोजर चला दिया जाए।

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ