जम्मू-कश्मीर सरकार ने कारोबारियों के लिए 57 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन की कर ली पहचान

जम्मू-कश्मीर सरकार ने संभावित उद्यमियों को औद्योगिक संयंत्र लगाने हेतु देने के लिये राज्य में 57 हजार एकड़ से अधक जमीन की पहचान की है 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 12, 2019 11:06 AM IST

जम्मू: जम्मू-कश्मीर सरकार ने संभावित उद्यमियों को औद्योगिक संयंत्र लगाने हेतु देने के लिये राज्य में 57 हजार एकड़ से अधक जमीन की पहचान की है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इनमें से 15 हजार एकड़ जमीन कश्मीर घाटी में हैं जबकि 42,500 एकड़ जमीन जम्मू क्षेत्र में हैं। राज्य के उपराज्यपाल के सलाहकार के.के.शर्मा ने एक उच्च स्तरीय बैठक कर अधिकारियों को नये औद्योगिक संयंत्र लगाने के लिये उपयुक्त एवं पर्याप्त जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने उपयुक्त जमीन की पहचान करने के लिये आवश्यक कदम उठाने की जरूरत पर जोर दिया, ताकि जो उद्यमी राज्य में संयंत्र लगाना चाहें उन्हें जमीन मिलने में कोई दिक्कत ना हो।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!