इस संसदीय सीट से उपचुनाव लड़ सकती हैं एक्टेस कंगना रनौत, दावेदारों की लिस्ट में सबसे आगे !

Published : Oct 03, 2021, 07:14 PM ISTUpdated : Oct 03, 2021, 07:19 PM IST
इस संसदीय सीट से उपचुनाव लड़ सकती हैं एक्टेस कंगना रनौत, दावेदारों की लिस्ट में सबसे आगे !

सार

कंगना रानौत की हो सकती है राजनीति में एंट्री, इस सीट से लड़ सकती हैं उपचुनाव। दावेदारों की लिस्ट में सबसे आगे नाम

शिमला : अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत ( Kangana Ranaut) एक बार फिर खबरों में हैं। इस बार वे बयानबाजी नहीं बल्कि राजनीति में एंट्री को लेकर सुर्खियों में हैं। कंगना रनौत ( Kangana Ranaut) हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार हो सकती हैं। ये सीट इस साल मार्च में बीजेपी (bjp) सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत के बाद खाली हो गई थी। 30 अक्टूबर को होने उपचुनाव में विधानसभा की तीन और लोकसभा की एक सीट पर वोट डाले जाने हैं। बीजेपी (bjp) की तरफ से अभी किसी भी दावेदार का नाम फाइनल नहीं है। कंगना को दावेदारों में सबसे आगे बताया जा रहा है।

कंगना को टिकट देने की सिफारिश
हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना ( Kangana Ranaut) ने खुलकर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर नहीं की है। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने भी भावी उम्मीदवारों पर एक दौर की चर्चा कर ली है लेकिन पार्टी का एक धड़ा कंगना को टिकट देने के पक्ष में है। बता दें कंगना रनौत मंडी जिले के भांबल गांव से हैं। हाल ही में उन्होंने मनाली में अपना नया घर भी बनाया है। ये भी मंडी संसदीय क्षेत्र में ही आता है।

इसे भी पढ़ें-MP के 10 हाजर स्कूलों का बड़ा फैसला: Corona काल में अनाथ हुए बच्चों से 2 साल तक ली जाएगी आधी फीस

टिकट के प्रमुख दावेदार
मंडी सीट पर होने वाले उपचुनाव में जिन नेताओं का नाम दावेदारों में शामिल है, उनमें पंकज जामवाल, निहाल चंद और ब्रिगेडियर कुशल ठाकुर शामिल हैं। पंकज जामवाल जोगिंदरनगर से बीजेपी नेता और पूर्वोत्तर के सात राज्यों के लिए बीजेपी के संगठन सचिव अजय के छोटे भाई हैं। निहाल चंद सीएम जयराम ठाकुर के सहयोगी माने जाते हैं और कुशल ठाकुर कारगिल युद्ध के हीरो हैं। ये तीनों भी टिकट की दौड़ में शामिल हैं।

चुनाव समित करेगी अंतिम फैसला
बीजेपी की चुनावी समिति उम्मीदवार के नाम को फाइनल करेगी। इस कमेटी में जयराम ठाकुर, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (anurag thakur), प्रदेश पार्टी चीफ सुरेश कश्यप, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, सह प्रभारी संजय टंडन, हिमाचल प्रभारी अविनाश राय खन्ना, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, बीजेपी संगठन सचिव पवन राणा, पार्टी महासचिव त्रिलोक जामवाल, पूर्व स्पीकर राजीव बिंदल, राकेश जामवाल और त्रिलोक कपूर शामिल हैं।

जहां होने हैं उपचुनाव
प्रदेश में फतेहपुर, जुब्बल कोथकाई और अर्की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। आर्की सीट 6 बार सीएम रहे वीरभद्र सिंह के 8 जुलाई को निधन के बाद खाली हुई है। वहीं बाकी की दो सीटें विधायकों की मौत के बाद ही खाली हुई हैं।

इसे भी पढ़ें-अयोध्या: राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी, CM योगी ने जाना हाल

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

दो गांव, एक पैटर्न: पहले 300, अब मार दिए गए 100 कुत्ते? जांच में चौंकाने वाले संकेत
दोस्ती, गुस्सा और कत्ल: गोवा में रूसी नागरिक ने क्यों काटा दो महिलाओं का गला?