कर्नाटक मंत्रीमंडल : सभी चीजें तैयार, सोमवार को होगा विभागों का बंटवारा

अहम मंत्रालयों के लिए नये मंत्रियों की ओर से बढ़ते दबाव के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि विभागों का आवंटन दस फरवरी को किया जाएगा। येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘ सभी चीजें तैयार हैं लेकिन चूंकि आज  छुट्टी है, इसलिए हम सोमवार सुबह को विभागों का आवंटन करेंगे।’’

बेंगलुरु. अहम मंत्रालयों के लिए नये मंत्रियों की ओर से बढ़ते दबाव के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि विभागों का आवंटन दस फरवरी को किया जाएगा। येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘ सभी चीजें तैयार हैं लेकिन चूंकि आज  छुट्टी है, इसलिए हम सोमवार सुबह को विभागों का आवंटन करेंगे।’’

मंत्रिमंडल में 6 पद अब भी खाली

Latest Videos

भाजपा को कांग्रेस जदएस गठबंधन सरकार को गिराने और सत्ता में आने में मदद करने वाले दस दलबदलुओं को मंत्रिमंडल में स्थान देते हुए येदियुरप्पा ने बृहस्पतिवार को कहा था कि शनिवार से पहले ही विभाग आवंटित किये जाएंगे। येदियुरप्पा ने मंत्रिमंडल में बाकी छह रिक्त स्थानों को भरने के बारे में निर्णय के लिए दिल्ली जाने से भी इनकार किया। उन्होंने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ फिलहाल मैं नहीं जा रहा हूं लेकिन विभागों का बंटवारा सोमवार को होगा।’’

अहम मंत्रालय  के लिए मंत्री बना रहे दबाव

भाजपा सूत्रों ने कहा कि येदियुरप्पा ने संभवत: गोकाक के विधायक रमेश जारकिहोली के कथित दबाव के चलते विभागों का आवंटन टाल दिया , जारकिहोली जल संसाधन विभाग के लिए दबाव बना रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक दूसरी तरफ, भाजपा नेतृत्व उन्हें लोक निर्माण विभाग देना चाहता है।

मंत्रिमंडल विस्तार से भाजपा के मूल नेताओं में असंतोष

बृहस्पतिवार को मंत्रिमंडल विस्तार से भाजपा के मूल नेताओं में असंतोष फैल गया है जिन्हें जगह नहीं मिली है। पाटी विभागों के लिए भारी लामबंदी के बीच असंतोष पर काबू पाने में जुट गयी है। इस विस्तार से मंत्रिमंडल में अब मंत्रियों की संख्या 28 हो गयी है लेकिन छह रिक्तियां अब भी हैं।

पहला मंत्रिमंडल विस्तार अगस्त में हुआ था और 17 मंत्रियों को मंत्रिमंडल में जगह मिली थी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi