केरल के मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु हादसे पर जताया शोक, राहत अभियान में मदद के लिए भेजे मंत्री

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने तमिलनाडु में एक बस और एक लॉरी की टक्कर में कई लोगों की मौत होने पर गुरुवार को शोक व्यक्त किया और अपने राज्य के दो मंत्रियों को राहत अभियान में सहयोग करने के लिए पड़ोसी राज्य जाने का निर्देश दिया

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2020 7:11 AM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने तमिलनाडु में एक बस और एक लॉरी की टक्कर में कई लोगों की मौत होने पर गुरुवार को शोक व्यक्त किया और अपने राज्य के दो मंत्रियों को राहत अभियान में सहयोग करने के लिए पड़ोसी राज्य जाने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि उन्होंने पलक्कड़ जिला कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि वह हादसे में मारे गए केरल के लोगों के शव लाने और घायलों को चिकित्सकीय मदद मुहैया कराने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए।

Latest Videos

शवों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं

उसने बताया कि परिवहन मंत्री ए के शशींद्रन और कृषि मंत्री वी एस सुनील कुमार को राहत अभियान में सहयोग देने के लिए तमिलनाडु जाने का निर्देश दिया गया है। सीएमओ ने बताया कि वह तिरुपुर जिला प्रशासन के नियमित संपर्क में है और शवों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में तिरुपुर जिले के अविनाशी शहर में केरल राज्य परिवहन निगम की एक बस के एक लॉरी से टकरा जाने से 19 लोगों की मौत हो गई। बस बेंगलुरु से तिरुवनंतपुरम की ओर जा रही थी और कंटेनर लॉरी कोयंबटूर-सलेम राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही थी, तभी दोनों के बीच सीधी टक्कर हो गई।

बस में 48 यात्री सवार थे जिनमें से 19 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और शेष लोग घायल हो गए।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE : Presentation Ceremony of "70th National Film Awards"
Haryana Chunav Result : BJP की जीत के बाद क्या बोले नायब सैनी, किसे दिया क्रेडिट
पहले ही चुनाव में विनेश फोगाट को मिली बंपर जीत, चुनावी अखाड़े में विरोधियों को दे दी पटखनी
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'कांग्रेस के लिए लोगों ने लगाया नो एंट्री का बोर्ड' Haryana Election Result के बाद PM Modi ने सुनाया