12000 से अधिक कारतूस और राइफल गायब होने के मामले में केरल सरकार गंभीर, लेकिन CBI जांच से इंकार

इस मामले पर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के सदस्यों के स्थगन प्रस्ताव के नोटिस को खारिज कर दिए जाने के बाद यूडीएफ के विधायकों ने सदन के बीचों बीच बैनर लेकर और नारे लगाकर हंगामा किया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन ने मध्याह्न भोजन से पहले के सत्र में सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2020 3:27 PM IST


तिरुवनंतपुरम. राइफल और कारतूसों के गायब होने संबंधी कैग रिपोर्ट को लेकर केरल विधानसभा में सोमवार को उस समय हंगामा हुआ जब विपक्षी कांग्रेस नीत यूडीएफ ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की जिसे मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने खारिज कर दिया।

CM ने कहा सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है

Latest Videos

इस मामले पर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के सदस्यों के स्थगन प्रस्ताव के नोटिस को खारिज कर दिए जाने के बाद यूडीएफ के विधायकों ने सदन के बीचों बीच बैनर लेकर और नारे लगाकर हंगामा किया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन ने मध्याह्न भोजन से पहले के सत्र में सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी। इस मामले को पहले प्रश्नकाल के जरिए और फिर स्थगन प्रस्ताव के जरिए उठाया गया लेकिन विजयन ने कहा कि यहां विशेष सशस्त्र पुलिस बटालियन की कोई राइफल गायब नहीं है और कारतूस मुख्य रूप से पूर्ववर्ती यूडीएफ के कार्यकाल में गायब हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस मामले को ‘‘गंभीरता’’ से ले रही है।

12000 से अधिक कारतूस गायब होने का है मामला

उन्होंने बताया कि 12,000 से अधिक कारतूसों के गायब होने के संबंध में एक पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया जा चुका है और 11 अन्य के खिलाफ विभागीय जांच लंबित है। उन्होंने कहा, ‘‘इस समय सीबीआई जांच का कोई औचित्य नहीं है। हमारी अपनी एजेंसी अपराध शाखा प्रभावशाली और समग्र जांच कर रही है... उसकी रिपोर्ट आने दीजिए।’’ मुख्यमंत्री ने स्थगन प्रस्ताव पर बाद में कहा, ‘‘हमारे पास कुछ छिपाने को नहीं है। हमने केवल प्रक्रिया का सामना किया है।’’ विपक्ष द्वारा राज्य पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा को निशाना बनाए जाने के बाद विजयन ने कहा कि ‘‘सदन में गैरमौजूद व्यक्ति की छवि खराब’’ करना अनुचित है।

कांग्रेसे का आरोप CM डीजीपी को बचा रहे हैं

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यदि आप डीजीपी को हटाने के बारे में सोच रहे हैं तो मुझे स्पष्ट करने दीजिए कि हम उन्हें नहीं हटाएंगे। आपका एजेंडा यहां सफल नहीं होगा।’ कैग रिपोर्ट में निधियों के किसी अन्य मद में उपयोग करने में राज्य पुलिस के प्रमुख लोकनाथ बेहरा की भूमिका का हवाला दिया गया है। विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला और कांग्रेस सदस्य पी टी थामस ने मुख्यमंत्री पर डीजीपी को बचाने का आरोप लगाया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts
हरियाणा हार के बाद शांत नहीं बैठी कांग्रेस, लिया एक बड़ा फैसला । Haryana Election Result
Ratan Tata: लड़खड़ाते कदम, नम आंखे...जब भाई को अंतिम विदाई देने पहुंचे जिमी टाटा
Ratan Tata के अंतिम दर्शन में ईशा अंबानी की हंसी का वीडियो वायरल
कुछ ही पल में Ratan Tata ने हटवा दी थी SPG सुरक्षा, पूर्व IPS ने शेयर किया रोचक किस्सा