11000 रुपए पर अड़े किन्नरों ने छीन लिया नवजात और फिर करने लगे डांस, मर गया बच्चा

Published : Jan 25, 2020, 11:40 AM IST
11000 रुपए पर अड़े किन्नरों ने छीन लिया नवजात और फिर करने लगे डांस, मर गया बच्चा

सार

पश्चिम बंगाल में किन्नरों के तांडव के चलते एक नवजात की मौत का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। किन्नर बच्चे के जन्म की खुशी में बधाई देने पहुंचे थे। तभी हादसा हो गया।

झारग्राम, पश्चिम बंगाल. किन्नरों के उत्पात ने यहां एक नवजात की जान ले ली। किन्नर बच्चे के घर पर बधाई देने पहुंचे थे। वे बच्चे के पिता से 11000 रुपए की मांग करने लगे। पिता ने जब इतने पैसे देने में असमर्थता जताई, तो किन्नर भड़क गए। उन्होंने मां से बच्चा छीना और उसे गोद में लेकर डांस करने लगे। इससे बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। उसे फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना की खबर आग की तरह मोहल्ले में फैल गई। लोगों ने तीन किन्नरों को भागने से पहले दबोच लिया। तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

दिल की बीमारी थी बच्चे को...
बिन्नर थाने के तहत उत्तर शिल्डा निवासी चंदन खिलाड़ी के यहां जुड़वां बच्चे पैदा हुए थे। इनमें से एक को दिल की बीमारी थी। उसे हॉस्पिटल में ही भर्ती रखा गया था। करीब 20 दिन पहले उसे डिस्चार्ज कराके घर लाया गया था। इसी बीच तीन किन्नर उसके घर आ पहुंचे। वे बधाई देते हुए 11000 रुपए की मांग करने लगे। जब पिता ने इतने पैसे देने में असमर्थता जताई, तो किन्नर अश्लील गालियां देने लगे। उन्होंने नवजात को छीनते हुए अपनी गोद में ले लिया और डांस करने लगे। हालांकि बच्चे के परिजनों ने 2000 रुपए देकर नवजात को छुड़ाया। इस दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

(नोट:खबर को प्रभावी दिखाने काल्पनिक चित्र का इस्तेमाल किया गया है)

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग