कोलकाता हाईकोर्ट ने पुलिस हिरासत में मरने वाले व्यक्ति की मांगी रिपोर्ट

Published : Feb 11, 2020, 05:26 PM IST
कोलकाता हाईकोर्ट ने पुलिस हिरासत में मरने वाले व्यक्ति की मांगी रिपोर्ट

सार

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश दिया कि उस व्यक्ति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पेश की जाए जिसकी यहां पुलिस हिरासत में कथित तौर पर मौत हो गई।

कोलकाता. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश दिया कि उस व्यक्ति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पेश की जाए जिसकी यहां पुलिस हिरासत में कथित तौर पर मौत हो गई।

राजकुमार साव की मौत सिंथी थाने में सोमवार को कथित तौर पर पूछताछ के दौरान बीमार पड़ने से हो गई। इसके बाद इलाके के निवासियों ने अदालत का दरवाजा खटखटाकर उससे हस्तक्षेप करने और घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की।

खंडपीठ ने सरकार को निर्देश दिया कि

मुख्य न्यायाधीश टी. बी. एन. राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति अरिजित बनर्जी की खंडपीठ ने सरकार को निर्देश दिया कि याचिका की सुनवाई की अगली तारीख 25 फरवरी को कार्रवाई रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पेश की जाए।

अतिरिक्त महाधिवक्ता अभ्रतोष मजूमदार ने अदालत के समक्ष कहा कि पोस्टमार्टम मानवाधिकार आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार कराया जाना है और इसकी वीडियोग्राफी होगी। याचिकाकर्ता के वकील धीरज त्रिवेदी ने दावा किया कि स्थानीय पुलिस के खिलाफ विशिष्ट आरोप हैं और साव की मौत की जांच सीबीआई से कराने का आग्रह किया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

तड़पता रहा युवक, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी…फिर भी नहीं मिली मदद-झकझोर देने वाला Video
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा: बिष्णुपुर के सीमावर्ती गांव में गोलीबारी, एक घायल! जानिए वजह