राज्यपाल धनखड़ को हेलीकॉप्टर देगी ममता बनर्जी, सरकार और राज भवन के बीच सुलह के संकेत

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ की बृहस्पतिवार की शांतिनिकेतन यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का फैसला किया है। बनर्जी के इस फैसले को राज्य प्रशासन और राज भवन के बीच सुलह के संकेत के रूप में देखा जा सकता है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2020 10:18 AM IST

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ की बृहस्पतिवार की शांतिनिकेतन यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का फैसला किया है। बनर्जी के इस फैसले को राज्य प्रशासन और राज भवन के बीच सुलह के संकेत के रूप में देखा जा सकता है।

 राज्यपाल सचिवालय ने राज्य से किया था अनुरोध

राज्यपाल सचिवालय ने धनखड़ की यात्रा के लिए राज्य सरकार से एक हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था और पिछली बार से उलट इस बार इसकी स्वीकृति दे दी गई।

ममता सरकार ने दी स्वीकृति

राजभवन के एक अधिकारी ने कहा, “हमने एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शांतिनिकेतन जा रहे राज्यपाल की यात्रा के लिए एक हेलीकॉप्टर मांगा था। राज्य सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी है।”

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।) 

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!