ममता ने फारूक अब्दुल्ला को किया बर्थ डे विश, मुश्किल समय में साथ खड़े होने का दिलाया भरोसा

Published : Oct 21, 2019, 06:26 PM IST
ममता ने फारूक अब्दुल्ला को किया बर्थ डे विश, मुश्किल समय में साथ खड़े होने का दिलाया भरोसा

सार

अब्दुल्ला और बनर्जी के अच्छे संबंध हैं और उन्होंने 19 जनवरी को कोलकाता में आयोजित ‘‘एकजुट भारत रैली’’ में भी भाग लिया था।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और भरोसा दिलाया कि वह ‘‘मुश्किल समय’’ में उनके साथ खड़ी हैं। उन्होंने अब्दुल्ला से सकारात्मक बने रहने की अपील की और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

 

अब्दुल्ला और बनर्जी के हैं अच्छे संबंध

बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘फारूक अब्दुल्ला जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। यह आपके लिए मुश्किल समय है। हम आपके साथ खड़े हैं। कृपया सकारात्मक बने रहिए। हम आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।’’ जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने के बाद 82 वर्षीय अब्दुल्ला को जन सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में ले लिया गया था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

J&K Terror Alert: +92 कनेक्शन ने क्यों बढ़ा दी सुरक्षा एजेंसियों की चिंता? पाक से जुड़े नंबर ज़ब्त
Odisha Maoist Reward Alert: 18 माओवादियों पर 8.4 करोड़ का ईनाम, 1.20 करोड़ का सबसे बड़ा इनामी कौन?