मॉब लिंचिंग के खिलाफ सख्त हुई दीदी, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विधेयक पेश

सार

मॉब लिंचिंग के खिलाफ उम्रकैद की मांग, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पेश किया विधेयक

कोलकाता. मॉब लिंचिंग के खिलाफ हाल ही में राजस्थान में कानून बनने के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा में भी इसको लेकर विधेयक पेश गया। पेश किये गए विधेयक के अनुसार मॉब लिंचिंग के मामले में दोषी पाये जाने वाले को उम्रकैद की सजा होगी। वहीं यूपी के स्टेट लॉ कमीशन ने सरकार को मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने की सिफारिश की है।

शक के आधार पर भीड़ करती है हत्या
प्रदेश में कई स्थानों पर अफवाहों के चलते हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस तरह के मामलों में भीड़ बच्चा चोरी, या किसी सांप्रदायिक अफवाह के शक में लोगों की हत्या कर देते हैं।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

B.Tech, M.Tech और MBA वाला चोर, देखें कैसे पकड़ा गया हाईक्वालीफाई Thief
Delhi पहुंचा Tahawwur Rana, 26/11 के आरोपी को TV पर देख ताजा हो उठा Sunita का दर्द