रूपयों के लेन-देन में गैंगवार, अहमदाबाद में युवक की चाकू घोंप कर हत्या, गैंगस्टर के भतीजे पर आरोप

अहमदाबाद शहर के जूहापुरा में गैंगस्टर एक बार फिर सक्रिय हो गये हैं। यहां बीती देर रात एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी हैं। गैंगस्टर सुल्तान खान पठान के भतीजे समीर उर्फ पेंदी पर साथियों के साथ हत्या का आरोप लगा है।

Ujjwal Singh | Published : Nov 7, 2022 7:48 AM IST

अहमदाबाद(Gujrat). अहमदाबाद शहर के जूहापुरा में गैंगस्टर एक बार फिर सक्रिय हो गये हैं। यहां बीती देर रात एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी हैं। गैंगस्टर सुल्तान खान पठान के भतीजे समीर उर्फ पेंदी पर साथियों के साथ हत्या का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि उसके दोस्त का किसी से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दोस्त के बुलाने पर साथियों के साथ पहुंचे पेंदी ने चाकू से हमला कर युवक मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के मुताबिक वेजलपुर स्थित अमीना पार्क डुप्लेक्स निवासी वसीमुद्दीन शेख रात 12.30 बजे बाहर निकाला था। रात तकरीबन एक बजे उसके दोस्त सलमान ने वसीमुद्दीन के छोटे भाई को जानकारी दी कि जूहापुरा के संकलितनगर में समीर उर्फ पेंदी पठान ने तुम्हारे भाई वसीमुद्दीन पर छूरी से हमला कर दिया है। वसीमुद्दीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। आसपास के कुछ लोगों ने मृतक के भाई को बताया कि सलीमखान पठान और इरफान उर्फ मोगली ने वसीमुद्दीन को पकड़ कर रखा था, जबकि समीर उर्फ पेंदी ने वसीमुद्दीन के सीने में चाकू से दो बार वार किया। 

पैसे के लेनदेन में हुआ विवाद 
वेजलपुर पुलिस थाने के इन्स्पेक्टर के.वी.राजवी ने बताया कि वसीमुद्दीन ने अपने मित्र इलियास मच्छी को 50 हजार रूपये उधार दिया था। ऋण की अदायगी के लिए दोनों के बीच झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान वसीमुद्दीन ने इलियास को चाटा मार दिया। इस घटना से नाराज इलियास ने पेंदी और उसके शागिर्दों को बुला लिया। दोनों गुटों के इस संघर्ष में चाकू लगने से वसीमुद्दीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

Share this article
click me!