मणिपुर सरकार ने बंद किए अलगाववादी नेताओं के खातें, कहा- गलत तरीके हो सकता है पैसों का इस्तेमाल

लंदन में रह रहे दो अलगाववादी नेताओं के बैंक खातों को मणिपुर सरकार ने रोक लगा दी है। बता दें, कि इन नेताओं ने ‘मणिपुर की निर्वासित’ सरकार का गठन करने का ऐलान किया था।

Asianet News Hindi | Published : Nov 3, 2019 12:27 PM IST / Updated: Nov 03 2019, 08:24 PM IST

इंफाल: मणिपुर सरकार ने सभी बैंकों को दो अलगाववादी नेताओं के खातों पर रोक लगाने का निर्देश दिया है । इन नेताओं ने लंदन में ‘मणिपुर की निर्वासित’ सरकार का गठन किया है । शुक्रवार को एक निर्देश जारी करते हुए होम डिपार्टमेंट के विशेष सचिव ने कहा कि याम्बेन बीरेन और नरेंगबम समरजीत के बैंक खातों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।

पैसों का गलत तरीके से हो सकता है इस्तेमाल 

सिंह ने बताया कि यह निर्देश इस संदेह में जारी किया गया है कि खातों में रखे पैसे का इस्तेमाल ‘‘गलत तरीके से गैरकानूनी गतिविधियों’’ के लिए किया जा सकता है। ‘‘मणिपुर राज्य परिषद का मुख्यमंत्री’’ होने का दावा करने वाले बीरेन और ‘‘मणिपुर राज्य परिषद का विदेश मंत्री तथा रक्षा मंत्री’’ होने का दावा करने वाले समरजीत ने लंदन में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि वह ‘मणिपुर के महाराज’ होने के नाते औपचारिक रूप से ‘‘मणिपुर राज्य परिषद’’ की निर्वासित सरकार का गठन करते हैं।

मणिपुर के नाममात्र के राजा लेसेम्बा सानाजाओबा ने स्पष्ट किया कि लंदन में हुई घोषणा से उनका कोई लेना देना नहीं है। बता दें कि इन नेताओं ने ‘मणिपुर की निर्वासित’ सरकार का गठन करने का ऐलान किया था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!