
देहरादून । कांग्रेस में लगातार शीर्ष नेतृत्व की कलह के चलते कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहे हैं। आज फिर कांग्रेस के कई नेता आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लिए।
इस वजह से कांग्रेस से हो रहा मोहभंग
प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट की मौजूदगी में कांग्रेस के वार्ड 74 के अध्यक्ष राम आशीष ने अपने कई समर्थकों के साथ पार्टी का दामन थामा। इस दौरान उन्होंने कहा कि, उन्हें कांग्रेस से बेहतर विकल्प आप दिखाई दे रही, जो उत्तराखंड का विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न जाने किस नशे में चूर है। उनके कार्यकर्ताओं को पार्टी कोई सम्मान नहीं देती, इसीलिए सब नेता धीरे-धीरे पार्टी को अलविदा कह रहे है।
इन्होंने भी छोड़ा कांग्रेस, आप में शामिल
मनोज शुक्ला, दिनेश पांडे, मनीष कुमार, शाहबुद्दीन, हाजी आबिद अली, अनिल शुक्ला, राजेश शुक्ला, लाला झिंगुरी, देवानन्द पांडे, जेडी, विनोद आदि ने भी कांग्रेस का साथ छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन किया। वहीं, आप के धर्मपुर विधानसभा के संगठन मंत्री सुशील सैनी ने सभी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इन सभी के पार्टी में जुडने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और उनका संगठन और भी मजबूत होगा।
(फोटो में अरविंद केजरीवाल)
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.