अहमदाबाद के देव कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, तीसरी मंजिल में बच्चों का अस्पताल, रेस्क्यू कर बचाई जान

परिमल गार्डन के निकट चौराहे के पास स्थित देव कोम्पलेक्स में सर्वर रूम में आग लग गई है। आग के कारण इस इमारत में बच्चों की हॉस्पिटल होने से उनकी जान जोखिम में आ गई। 

Pawan Tiwari | Published : Jun 25, 2022 10:50 AM IST

अहमदाबाद. अहमदाबाद के परिमल गार्डन स्थित देव कॉम्प्लेक्स में आग लगने से भारी अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। इमारत में बच्चों का हॉस्पिटल होने से अस्पताल में भर्ती नवजात बच्चों सहित लोगों की जान जोखिम में आ गई। आग की घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 13 नवजात शिशु सहित द्वारा 60 से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया। राहत की बात यह रही है कि अभी तक जानहानि के कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

मिली जानकारी के अनुसार परिमल गार्डन के निकट चौराहे के पास स्थित देव कोम्पलेक्स में सर्वर रूम में आग लग गई है। आग के कारण इस इमारत में बच्चों की हॉस्पिटल होने से उनकी जान जोखिम में आ गई। आग की घटना के बाद लोग नवजात बच्चों को हाथ में लेकर दौड़ते नजर आए। इतना ही नहीं इमारत में बच्चों के हॉस्पिटल के अलावा अन्य हॉस्पिटल होने से भारी अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। आग के बाद निकलते धुंए के कारण भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। इमारत में आग लगने के कारण इमारत में रहे लोग जान बचाने के लिए दौड़कर छत पर चले गए। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग टीम मौके पर दौड़ी आई। दमकल विभाग ने दिलधड़क रेस्क्यू आपरेशन चलाते हुए बचाव की कार्यवाही शुरू की। क्रेन की सहायता लेते हुए लोगों को बचाया। आग पर काबू पाते हुए 13 बच्चे सहित 60 से अधिक लोगों की बचाया। 

Latest Videos

इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी थी आग
दमकल जवानों के मुताबिक  इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित कंपनी के सर्वर रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। जिसने भीषण स्वरुप ले लिया। बचाव कार्य चलाते हुए दमकल विभाग की ओर से 500 मीटर तक रोड बंद कर दिया गया। इसके अलावा रेस्क्यू कामकाज के लिए 2 लिफ्ट का भी उपयोग लिया गया। आग पर काबू पाने के लिए करीब 10 दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया है। फिलहाल आग के कारण कितना नुकशान हुआ है। इस संबंध में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आयी है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है।

इसे भी पढ़ें- एमपी के पन्ना में दिहाड़ी मजदूर की किस्मत चमकी, खदान में खुदाई करते-करते बन गया लखपति, मिलेंगे 12 लाख रुपए

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल