अहमदाबाद के देव कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, तीसरी मंजिल में बच्चों का अस्पताल, रेस्क्यू कर बचाई जान

Published : Jun 25, 2022, 04:20 PM IST
अहमदाबाद के देव कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, तीसरी मंजिल में बच्चों का अस्पताल, रेस्क्यू कर बचाई जान

सार

परिमल गार्डन के निकट चौराहे के पास स्थित देव कोम्पलेक्स में सर्वर रूम में आग लग गई है। आग के कारण इस इमारत में बच्चों की हॉस्पिटल होने से उनकी जान जोखिम में आ गई। 

अहमदाबाद. अहमदाबाद के परिमल गार्डन स्थित देव कॉम्प्लेक्स में आग लगने से भारी अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। इमारत में बच्चों का हॉस्पिटल होने से अस्पताल में भर्ती नवजात बच्चों सहित लोगों की जान जोखिम में आ गई। आग की घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 13 नवजात शिशु सहित द्वारा 60 से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया। राहत की बात यह रही है कि अभी तक जानहानि के कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

मिली जानकारी के अनुसार परिमल गार्डन के निकट चौराहे के पास स्थित देव कोम्पलेक्स में सर्वर रूम में आग लग गई है। आग के कारण इस इमारत में बच्चों की हॉस्पिटल होने से उनकी जान जोखिम में आ गई। आग की घटना के बाद लोग नवजात बच्चों को हाथ में लेकर दौड़ते नजर आए। इतना ही नहीं इमारत में बच्चों के हॉस्पिटल के अलावा अन्य हॉस्पिटल होने से भारी अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। आग के बाद निकलते धुंए के कारण भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। इमारत में आग लगने के कारण इमारत में रहे लोग जान बचाने के लिए दौड़कर छत पर चले गए। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग टीम मौके पर दौड़ी आई। दमकल विभाग ने दिलधड़क रेस्क्यू आपरेशन चलाते हुए बचाव की कार्यवाही शुरू की। क्रेन की सहायता लेते हुए लोगों को बचाया। आग पर काबू पाते हुए 13 बच्चे सहित 60 से अधिक लोगों की बचाया। 

इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी थी आग
दमकल जवानों के मुताबिक  इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित कंपनी के सर्वर रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। जिसने भीषण स्वरुप ले लिया। बचाव कार्य चलाते हुए दमकल विभाग की ओर से 500 मीटर तक रोड बंद कर दिया गया। इसके अलावा रेस्क्यू कामकाज के लिए 2 लिफ्ट का भी उपयोग लिया गया। आग पर काबू पाने के लिए करीब 10 दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया है। फिलहाल आग के कारण कितना नुकशान हुआ है। इस संबंध में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आयी है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है।

इसे भी पढ़ें- एमपी के पन्ना में दिहाड़ी मजदूर की किस्मत चमकी, खदान में खुदाई करते-करते बन गया लखपति, मिलेंगे 12 लाख रुपए

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?
कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?