कर्नाटक हिजाब मामला : उडुपी में महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज के बाहर विरोध, छात्र बोले पहनेंगे भगवा स्कार्फ

Hijab Ban Controversy In Karnataka : कर्नाटक हाईकोर्ट में हिजाब विवाद को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। इससे पहले प्रदेश के सभी जिलों में हिजाब पहनने के विरोध में प्रदर्शन जारी रहे। मुस्लिम छात्रों के हिजाब पहनने के विरोध में छात्रों ने मंगलवार को महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया।

उडुपी। कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High court) में हिजाब विवाद (Hinjab Controversy) को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। इससे पहले प्रदेश के सभी जिलों में हिजाब पहनने के विरोध में प्रदर्शन (Hijab Protest) जारी रहे। मुस्लिम छात्रों के हिजाब पहनने के विरोध में छात्रों ने मंगलवार को महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज (Mahatma Gandhi Memorial College) के बाहर प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि वे समानता चाहते हैं और हिजाब पर प्रतिबंध लगने तक भगवा स्कार्फ पहनेंगे। तटीय जिलों और मलनाड क्षेत्र में अधिक से अधिक कॉलेजों में हिजाब विवाद के बीच, सभी की निगाहें कर्नाटक हाईकोर्ट पर हैं। यह हिजाब को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। 

गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से कर्नाटक में हिजाब को लेकर मुस्लिम छात्राएं विरोध कर रही हैं। उनके विरोध प्रदर्शन को देखते हुए हिंदू छात्रों ने भगवा स्कार्फ पहनना शुरू कर दिया है। प्रदेश में मामला तूल पकड़ता देख सोमवार को विजयपुरा के दो कॉलेजों में छुट्‌टी कर दी गई थी। इसके अलावा उडुपी के कुंडपुरा में एक कॉलेज ने हिजाब पहनकर लड़कियों को एंट्री तो दे दी थी, लेकिन उन्हें अलग बैठाया था। इसी को लेकर छात्राओं का प्रदर्शन जारी है। 

खबर अपडेट हो रही है 

Latest Videos

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश