जंजीरों में बंधा था मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति, खोलने के बाद बहन, दो भांजियों को खुरपे से मार डाला

Published : Nov 17, 2019, 07:13 PM IST
जंजीरों में बंधा था मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति, खोलने के बाद बहन, दो भांजियों को खुरपे से मार डाला

सार

अधिकारी ने बताया कि उसकी खराब मानसिक हालत के कारण परिवार के सदस्यों ने 28 वर्षीय बाबू हुसैन को जंजीरों से बांध दिया था। 

बालुरघाट: पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति ने अपनी बहन और दो भांजियों की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। गंगारामपुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को चायनाबास गांव में हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी अपने बीमार पिता, बहन और दो भांजियों के साथ रहता था।

आरोपी को कर लिया गया गिरफ्तार 

अधिकारी ने बताया कि उसकी खराब मानसिक हालत के कारण परिवार के सदस्यों ने 28 वर्षीय बाबू हुसैन को जंजीरों से बांध दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘परिवार के सदस्यों ने शनिवार की शाम उसे खोल दिया। इसके बाद आरोपी ने घर में पड़े खुरपे से अपनी 30 वर्षीय बहन मेहरनिगार खातुन और भांजियों गुलनिहार प्रवीण तथा नौ वर्षीय प्रियंका खातुन की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग