ओडिशा: पिछले चार साल में सड़क हादसों में गई 18 हजार लोगों की मौत, हुए 40,852 हादसे

Published : Nov 21, 2019, 08:04 PM IST
ओडिशा: पिछले चार साल में सड़क हादसों में गई 18 हजार लोगों की मौत, हुए 40,852 हादसे

सार

परिवहन मंत्री ने कहा कि सुंदरगढ़ जिले में सड़क हादसों में सबसे ज्यादा 313 लोगों की मौत हुई। इसके बाद गंजाम में 301 लोगों की जान गई।

भुवनेश्वर: ओडिशा के वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा को सूचित किया कि पिछले चार साल में सड़क हादसों में राज्य में 18 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। बेहरा ने एक सवाल के जवाब में बताया कि 2016 से सितंबर 2019 तक राज्य में 40,852 हादसे हुए। इनमें 18,638 लोगों की मौत हो गई।

मोटर व्हिकल एक्ट से सड़क हादसों की संख्या कम हुई

बेहरा ने कहा, ‘‘2016 में सड़क हादसों में 4,463 लोगों की जान गई जबकि 2017 और 2018 में क्रमश: 4,790 और 5,315 लोगों की मौत हुई । सितंबर 2019 तक सड़क हादसों में 4,115 लोगों की मौत के मामले सामने आए।’’ परिवहन मंत्री ने कहा कि सुंदरगढ़ जिले में सड़क हादसों में सबसे ज्यादा 313 लोगों की मौत हुई। इसके बाद गंजाम में 301 लोगों की जान गई।

हालांकि, मंत्री ने दावा किया कि मोटर वाहन (संशोधन) कानून, 2019 लागू होने के बाद सड़क हादसों की संख्या कम हुई है ।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

तड़पता रहा युवक, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी…फिर भी नहीं मिली मदद-झकझोर देने वाला Video
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा: बिष्णुपुर के सीमावर्ती गांव में गोलीबारी, एक घायल! जानिए वजह