फुटपाथ पर ईयरफोन खरीदकर वापस करने का हुआ भयानक नतीजा

Published : Aug 28, 2019, 05:54 PM IST
फुटपाथ पर ईयरफोन खरीदकर वापस करने का हुआ भयानक नतीजा

सार

पुरानी दिल्ली के रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ की दुकान से ईयरफोन खरीदने के बाद उसे वापस लौटाने की कीमत एक शख्स को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। पैकेट खोलने के बाद चीज वापस करते देख दुकानदार को गुस्सा आ गया था।

दिल्ली. कभी-कभार मामूली-सा झगड़ा जानलेवा साबित होता है। ऐसा ही पुरानी दिल्ली के रेलवे स्टेशन के बाहर हुआ। 27 साल  का मोहम्मद उवैस यहां से गुजर रहा था। तभी से फुटपाथ पर ईयरफोन बिकते दिखे। वो ईयरफोन खरीदने लगा। मोलभाव के बाद उसने एक ईयरफोन खरीद लिया। हालांकि जब उसने पैकेट खोलकर देखा, तो उसे वो पसंद नही आए। वो वापस करने लगा। इस पर दुकानदार भड़क उठा। कुछ देर ग्राहक और दुकानदार के बीच बहस होती रही। फिर अचानक दुकानदार ने दूसरे दुकानदारों को बुला लिया। सबने मिलकर उवैस की पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान उवैस गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। कुछ लोगों ने इस घटना को मॉब लिंचिंग बताने की कोशिश की। हालांकि पुलिस अफसर ने बताया कि उवैस की मौत गिरने से हुई। उसके शरीर पर किसी प्रकार की चोटों के निशान नहीं हैं।

गिरकर बेहोश हो गया था..
पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करके दो आरोपी लल्लन और अय्यूब उर्फ सरफराज को हिरासत में लिया है। उवैस मूलरूप से यूपी के शामली का रहने वाला था। यहां ग्रेटर नोएडा इलाके के एक मदरसे में कुरान पढ़ाता था। उसके परिवार में पिता मोहम्मद इस्लाम के अलावा मां, पांच भाई व एक बहन  है। घटना सोमवार रात की है। पिटाई के बाद उवैस गिरकर बेहोश हो गया था। मौके पर पहुंची पुलिस उवैस को हॉस्पिटल लेकर गई थी। हालांकि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। आधार कार्ड से उसकी पहचान हो सकी।

PREV

Recommended Stories

रीजनल AI इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस: गुजरात बना AI क्रांति का अग्रदूत, डिजिटल भविष्य की मजबूत नींव
जब लोग मर रहे थे तो इस तैयारी में लगे थे लूथरा ब्रदर्स, शर्मनाक है सच