हिंसा से मोहभंग होने पर नक्सली ने किया समर्पण, 2018 में आंध्र प्रदेश के विधायक की हत्या में था शामिल

ओडिशा के मल्कानगिरि जिले में बुधवार को एक माओवादी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। वह संदिग्ध रूप से आंध्र प्रदेश के एक विधायक की हत्या में शामिल था और उसपर चार लाख रुपये का ईनाम था।

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2020 1:18 PM IST

मल्कानगिरि (ओडिशा). ओडिशा के मल्कानगिरि जिले में बुधवार को एक माओवादी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। वह संदिग्ध रूप से आंध्र प्रदेश के एक विधायक की हत्या में शामिल था और उसपर चार लाख रुपये का ईनाम था।

नक्सली ने हिंसा से मोहभंग होने पर आत्मसमर्पण किया

Latest Videos

मल्कानगिरि के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश डी खिलारी ने बताया कि 30 वर्षीय जिप्रो हाबिका ने नक्सलवाद के हिंसक रास्ते से मोहभंग होने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया। वह 2012 में प्रतिबंधित संगठन भाकपा(माओवाद) में शामिल हुआ था। उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार ने हाबिका पर चार लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था। वह संगठन की आंध्र-ओडिशा सीमा विशेष जोनल समिति का सदस्य था।

आंध्र प्रदेश के पूर्व विधायक की हत्या में शामिल था हाबिका

पुलिस के बयान में कहा गया है कि हाबिका 2018 में आंध्र प्रदेश की अराकू घाटी में पूर्व विधायक के एस राव और शिवेरी सोमा की हत्या में संदिग्ध रूप से शामिल था। बयान के अनुसार दिसंबर 2016 में ओडिशा के कोरापुट जिले के पुतेरू गांव में नायब सरपंच जी सुंदर राव की हत्या और वाहनों को आग लगाने की घटना में भी संदिग्ध रूप से शामिल था।

हाबिका वरिष्ठ माओवादी नेताओं से निराश था

बयान में कहा गया है कि इसके अलावा वह कई मौकों पर पुलिस और सुरक्षा कर्मियों के साथ हुई गोलीबारी की घटनाओं में भी शामिल था। ओडिशा के कोरापुट के नारायणपटना इलाके के निवासी हाबिका ने कहा कि वह वरिष्ठ माओवादी नेताओं से निराश था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddique Death: चुनाव में मिली हार, गर्लफ्रेंड की हत्या, कैसे गैंगस्टर बना Lawrence Bishnoi ?
Ratan Tata के निधन के बाद Shantanu Naidu ने लिखा भावुक पोस्ट, शब्दों में दिखा न खत्म होने वाला दर्द
Ratan Tata Death: टाटा परिवार कैसे बना देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना
Baba Siddqui की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल
Baba Siddique Death : Salman Khan से करीबी तो नहीं सिद्दीकी की मौत की वजह? | Lawrence Bishnoi