नया मोटर व्हीकल एक्ट: सावधान! यहां नियम तोड़ा तो देना होगा पांच गुना ज्यादा जुर्माना

गुजरात के परिवहन मंत्री आर सी फलदू ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि हेलमेट पहनने और प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाणपत्र से संबंधित यातायात नियमों के उल्लंघन पर नये जुर्माने 15 अक्टूबर से प्रभाव में आएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2019 11:49 AM IST / Updated: Sep 18 2019, 05:21 PM IST

अहमदाबाद. गुजरात सरकार ने राज्य की जनता को थोड़ी राहत देते हुए बुधवार को कहा कि हेलमेट पहनने और प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाणपत्र से संबंधित यातायात नियमों के उल्लंघन पर नये जुर्माने 15 अक्टूबर से प्रभाव में आएंगे।
इससे पहले प्रदेश की भाजपा सरकार ने हाल ही में संसद द्वारा पारित मोटर वाहन अधिनियम के भारी-भरकम जुर्माने वाले प्रावधानों में छूट देने की घोषणा की थी और उसके बाद सोमवार को यातायात उल्लंघन के लिए कम जुर्माने के प्रावधान प्रभाव में आए।

पांच गुना ज्यादा देना होगा नया जुर्माना
संशोधित मोटर वाहन कानून के तहत जहां बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने पर 1000 रुपये का जुर्माना है, वहीं गुजरात में इसके लिए प्रस्तावित जुर्माना 500 रुपये है। अभी तक हेलमेट नहीं होने पर यहां 100 रुपये जुर्माना वसूला जा रहा था।
पीयूसी प्रमाणपत्र नहीं होने पर राज्य सरकार ने 500 रुपये के जुर्माने का प्रस्ताव रखा है। नये मोटर वाहन कानून में भी यह राशि समान है।

Latest Videos

15 अक्टूबर तक नहीं बढ़ेगी जुर्माने की राशि
फिलहाल गुजरात में यातायात पुलिस वाहन चालक के पास पीयूसी प्रमाणपत्र नहीं होने पर 100 रुपये वसूलती है। राज्य सरकार के मंत्रिमंडल ने बुधवार को फैसला किया कि इन दोनों ही तरह के यातायात उल्लंघनों पर जुर्माने की राशि 15 अक्टूबर तक 100 रुपये ही रहेगी।

इस तारीख से लागू होंगे नए जुर्माने
प्रदेश के परिवहन मंत्री आर सी फलदू ने कैबिनेट की बैठक के बाद गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें पता चला है कि बाजार में पर्याप्त संख्या में हेलमेट नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है। इसलिए राज्य सरकार ने नये जुर्माने को लागू करने के लिए समय सीमा 15 अक्टूबर तक बढ़ाने का निर्णय किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह भी सच है कि पीयूसी प्रमाणपत्रों के लिए लोग लंबी कतारों में खड़े हैं। इसलिए इस मुद्दे पर कई वर्गों की मांग के बाद हमने इस संबंध में समय सीमा को भी 15 अक्टूबर तक बढ़ाने का फैसला किया है।’’मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार अगले 10 दिन में राज्यभर में 900 नये पीयूसी केंद्र खोलने के लिए परमिट देगी जिससे मौजूदा केंद्रों पर भार कम होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

'किसी माई के लाल में नहीं हिम्मत...' CM योगी ने सुनाई खरी-खरी #Shorts
'अंग्रेजी नहीं जानते हमारे CM' अखिलेश यादव ने बताया पेट दर्द और नफरत का कारण
देश के 51वें मुख्य न्यायधीश बने जस्टिस संजीव खन्ना, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
केंद्रीय मंत्री को ये क्या बोल गए कर्नाटक के मिनिस्टर? इस्तीफे तक आ गई बात
दिल्ली में चुनाव से ठीक पहले Arvind Kejriwal ने कांग्रेस को दे दिया बड़ा झटका