वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक में एक व्यक्ति गिरफ्तार, लगा रहा था 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे

इस व्यक्ति को मानसिक रूप से अस्थिर बताया जा रहा है। वह सुबह करीब 10 बजे मिनि विधान सौध के सामने आया और कई बार पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद वह गलियारे में चला गया और नारे लगाता रहा। स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया था जो कुछ मिनट के भीतर ही वायरल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2020 5:14 PM IST


मंगलुरु. कर्नाटक के उडुपी जिले के कुंदापुर में मिनी विधान सौध के सामने पाकिस्तान सर्मथक नारे लगाने के आरोप में 43 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

आरोपी का वीडियो वायरल

इस व्यक्ति को मानसिक रूप से अस्थिर बताया जा रहा है। वह सुबह करीब 10 बजे मिनि विधान सौध के सामने आया और कई बार पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद वह गलियारे में चला गया और नारे लगाता रहा। स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया था जो कुछ मिनट के भीतर ही वायरल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी मानसिक रुप से अस्थिर बताया जा रहा है

कुंदापुर के तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और व्यक्ति पर राजद्रोह का मामला दर्ज हुआ। उडुपी एएसपी कुमारचंद्र ने संवाददाताओं से बताया कि पुलिस अभी व्यक्ति की मानसिक स्थिति पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती है। जैसे मेडिकल रिपोर्ट आ जाएगी इसके बाद जांच शुरू होगी। पुलिस के मुताबिक, व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर बताया जा रहा है और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। वह शिक्षक था और ‘बीमारी’ की वजह से आठ साल पहले उसकी नौकरी चली गई थी।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि व्यक्ति रोजाना टीवी देखता था और हो सकता है कि वह किसी समाचार के दौरान इस तरह के नारे लगाने वाली क्लीप देखकर प्रभावित हुआ हो।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतिकात्मक फोटो)

Share this article
click me!