यह मामला वडोदरा जिले का है, जहां नाबालिग बच्चे ऑनलाइन क्लास करते करते प्यार के जाल में फस गए। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। कोरोना के चलते दोनों साथ में ही ऑनलाइन पढ़ाई करते थे। घरवाले समझे वह पढ़ रहे हैं, लेकिन अलग ही खिचड़ी पक रहू थी। (फोटो प्रतीकात्मक)
वडोदरा (गुजरात). बच्चों की ऑनलाइन क्लास के लिए गरीब माता-पिता ने कर्जा लेकर स्मार्ट मोबाइल फोन दिलाए ताकि वह पढ़ सकें। लेकिन गुजरात में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 10वीं औ 9वीं पढ़ने वाले लड़का-लड़की को ऑनलाइन क्साल के सामय एक दूसरे से प्यार हो गया। वह अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ घर से भाग गए।
ऑनलाइन क्लास में बच्चों को हो गया प्यार
दरअसल, यह मामला वडोदरा जिले के भादरवा गांव का है, जहां नाबालिग बच्चे प्यार के जाल में पढ़कर घर से फरार हो गए। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। कोरोना के चलते दोनों साथ में ही ऑनलाइन पढ़ाई करते थे। घरवालों लगता कि बच्चे साथ में पढ़ रहे हैं, लेकिन वह अलग ही खिचड़ी पका रहे थे।
परिजन दोनों के प्यार को समझ नहीं सके
जब दोनों के परिजनों को उनके प्यार की भनक लगी तो इनके मिलने-जुलने पर प्रतिबंध लगा दिया। साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई भी बंद करवा दी। इसके बाद वह मंगलवार शाम बुक लेने के बहाने घर से निकले और भाग गए। तीने से चार दिन होने के बाद भी उनका कहीं कोई पता नहीं चल सका है। दोनों के फोन भी बंद बता रहे हैं।
पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम बच्चों की ढू़ढ़ रहीं
दोनों के परिजनों ने पुलिस के पास जाकर बच्चों यह मामला दर्ज कराया है। इनकी तलाश में वडोदरा पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगा दिया गया है। घरवालों को यह डर सता रहा है कि कहीं उनके बच्चे नासमझी में कोई गलत कदम ना उठा ले।