एक विवाह ऐसा भी: सात फेरे लेने के बाद दूल्हा दुल्हन पहुंचे जेल, हवालात में बिताई सुहागरात वाली रात

Published : Apr 26, 2020, 06:05 PM ISTUpdated : Apr 26, 2020, 08:14 PM IST
एक विवाह ऐसा भी: सात फेरे लेने के बाद दूल्हा दुल्हन पहुंचे जेल, हवालात में बिताई सुहागरात वाली रात

सार

कोरोना की दहशत के चलते लोगों ने अपनी शादियां तक टाल दी हैं। अगर इसके बाद भी कोई करता है तो उसको प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ रही है। लेकिन गुजरात में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां दूल्हा-दुल्हन को शादी के बाद जेल में रात गुजारनी पड़ी।

नवसारी (गुजरात). कोरोना की दहशत के चलते लोगों ने अपनी शादियां तक टाल दी हैं। अगर इसके बाद भी कोई करता है तो उसको प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ रही है। लेकिन गुजरात में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां दूल्हा-दुल्हन को शादी के बाद जेल में रात गुजारनी पड़ी।

 दूल्हा-दुलहन, पंडित और रिश्तेदार सब गिरफ्तार
दरअसल, यह मामला नवसारी जिले के वनकल गांव में शुक्रवार के दिन सामने आया। जहां पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन के आरोप में दूल्हा-दुलहन सहित 14 रिश्तेदारों और पंडितों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

सात फेरे लेते हुए थाने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन
बता दें कि शु्क्रवार सुबह दूल्हा अविक पटेल और दुल्हन निमिषा पटेल एक मंदिर में सात फेरे ले रहे थे। इस शादी की सूचना किसी ने स्थानीय पुलिस को दे दी। खबर मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सबको उठाकर थाने ले आए। जहां उनपर महामारी ऐक्ट के तहत कार्रवाई कर सलाखों के पीछे भेज दिया।

पुलिस को दोनों ने बताई यह वजह
पूछताछ करने पर दूल्हा-दूल्हन ने इंस्पेक्टर बीके पटेल को बताया-उनकी शादी मार्च में होनी थी, लेकिन लॉकडाउ के चलते उनकी यह विवाह नहीं हो सका। लेकिन, जब लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया तो उन्होंने सारे नियम तोड़ते हुए शादी करने का फैसला किया। 
 

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग