गुजरात से पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, अवैध तरीके से भारत में घुसने की कर रहा था कोशिश

सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने गुजरात के कच्छ जिले में भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से घुसने पर एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आरोपी शोएब अहमद (38) पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कराची नगर की शाह नवाज भुट्टो कॉलोनी का रहने वाला है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2020 11:42 AM IST / Updated: Feb 11 2020, 05:13 PM IST

भुज.सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने गुजरात के कच्छ जिले में भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से घुसने पर एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आरोपी शोएब अहमद (38) पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कराची नगर की शाह नवाज भुट्टो कॉलोनी का रहने वाला है।

सोमवार की रात किया गया गिरफ्तार

Latest Videos

बीएसएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आरोपी के पास से कुछ पाकिस्तानी मुद्रा, और 150 ग्राम ‘‘सूंघने वाला पाउडर’’ बरामद हुआ है। बीएसएफ के गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक जी एस मलिक ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक को सोमवार की रात तब गिरफ्तार किया गया जब वह धोलाविरा के पास भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ के गश्ती दल ने उसे सीमा पर लगे खंभा नंबर 1024 के पास से पकड़ा। वह नशे का आदी प्रतीत होता है।

सुरक्षा एजेंसियां करेंगी पुछताछ

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे मंगलवार की सुबह पुलिस को सौंप दिया गया। कच्छ के बालासर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अदालत में पेशी के बाद आरोपी को भुज स्थित संयुक्त पूछताछ केंद्र ले जाया जाएगा जहां उससे विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करेंगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतिकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddiqui Murder: किस गैंग का हाथ, कौन थे शूटर? कब बनाया गया बाबा सिद्दीकी को निशाना
Sharad Purnima 2024 से चमकेगी इन 4 राशि वालों की किस्मत
Ratan Tata के हाथ में जादू था, फर्श पर पड़ी 7 कंपनियों को उन्होंने पहुंचाया बुलंदियों पर...
Bahraich: हाथ में पिस्टल लेकर STF चीफ Amitabh Yash ने दंगाइयों को दौड़ाया
Baba Siddique Murder के बाद किसने दिया Lawrence Bishnoi को ओपन चैलेंज ?