रोड पर पड़ी थी लाश, भीड़ आरोपी पर निकालती रही गुस्सा, पुलिस ने पिटने के बाद बचाया

Published : Sep 25, 2020, 05:24 PM IST
रोड पर पड़ी थी लाश, भीड़ आरोपी पर निकालती रही गुस्सा, पुलिस ने पिटने के बाद बचाया

सार

यह तस्वीर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में हुए एक भयानक हादसे के बाद की हैं। तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक सवार दूर उछलकर एक ट्रक के नीचे आ गया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने कार चालक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। उस वक्त पुलिस वहां पहुंच गई थी। पुलिस अपनी जांच करती रही, लेकिन भीड़ को रोकने की कोशिश नहीं की। बाद में आरोपी को छुड़ाकर अस्पताल भेजा गया।  

कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश. तेज रफ्तार अकसर हादसों का कारण बनती है। यहां भी यही हुआ। स्पीड से चली रही कार ने एक बाइक सवार को इतनी जबर्दस्त टक्कर मारी कि वो उछलकर वहां से गुजर रहे ट्रक के नीचे आ गया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने कार चालक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। उस वक्त पुलिस वहां पहुंच गई थी। पुलिस अपनी जांच करती रही, लेकिन भीड़ को रोकने की कोशिश नहीं की। बाद में आरोपी को छुड़ाकर अस्पताल भेजा गया। मृतक की पहचान 32 वर्षीय गुलशन कुमार के रूप में हुई। वो बैजनाथ के मझेरना गांव का रहने वाला था।

ट्रक के पहिये में फंस गया था
गुलशन किसी काम से सुंगल गांव गया था। वो जब अपने घर लौट रहा था, तभी पढ़ियारखर के समीप बैजनाथ की तरफ से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। वो हवा में उछलकर एक ट्रक के पहिये में फंसकर घिसटता चला गया। इससे पहले कि ट्रक रुकता, उसके ऊपर दोनों पहिये चढ़ गए। घटना के बाद ट्रक चालक भाग गया, लेकिन बाद में उसने पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया।

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?
कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?