रोड पर पड़ी थी लाश, भीड़ आरोपी पर निकालती रही गुस्सा, पुलिस ने पिटने के बाद बचाया

यह तस्वीर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में हुए एक भयानक हादसे के बाद की हैं। तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक सवार दूर उछलकर एक ट्रक के नीचे आ गया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने कार चालक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। उस वक्त पुलिस वहां पहुंच गई थी। पुलिस अपनी जांच करती रही, लेकिन भीड़ को रोकने की कोशिश नहीं की। बाद में आरोपी को छुड़ाकर अस्पताल भेजा गया।
 

कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश. तेज रफ्तार अकसर हादसों का कारण बनती है। यहां भी यही हुआ। स्पीड से चली रही कार ने एक बाइक सवार को इतनी जबर्दस्त टक्कर मारी कि वो उछलकर वहां से गुजर रहे ट्रक के नीचे आ गया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने कार चालक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। उस वक्त पुलिस वहां पहुंच गई थी। पुलिस अपनी जांच करती रही, लेकिन भीड़ को रोकने की कोशिश नहीं की। बाद में आरोपी को छुड़ाकर अस्पताल भेजा गया। मृतक की पहचान 32 वर्षीय गुलशन कुमार के रूप में हुई। वो बैजनाथ के मझेरना गांव का रहने वाला था।

Latest Videos

ट्रक के पहिये में फंस गया था
गुलशन किसी काम से सुंगल गांव गया था। वो जब अपने घर लौट रहा था, तभी पढ़ियारखर के समीप बैजनाथ की तरफ से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। वो हवा में उछलकर एक ट्रक के पहिये में फंसकर घिसटता चला गया। इससे पहले कि ट्रक रुकता, उसके ऊपर दोनों पहिये चढ़ गए। घटना के बाद ट्रक चालक भाग गया, लेकिन बाद में उसने पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts