ना पुलिस केस ना कोर्ट का फैसला: गुजरात में रेपिस्ट को जनता ने पीट-पीटकर मार डाला..3 बार कर चुका था रेप

नाबालिग ने बताया कि आरोपी उसके साथ पिछले चार महीने में तीन बार रेप कर चुका है। चौथी बार  घटना को अंजाम देने आया था। वह जान से मारने की धमकी देकर मुझे चुप करा देता था। कहता कि किसी के सामने मुंह खोला तो तेरे मां-बाप को जिंदा गाड़ दूंगा।

सूरत. गुजारत के सूरत जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां भीड़ ने एक दुष्कर्म करने वाले आोरपी को पीट-पीटकर मार डाला। कुछ लोगों ने उसे किसी तरह बचाकर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, डॉक्टरों ने मंगलवार सुबह उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी नाबालिग बच्ची से तीन बार पहले रेप कर चुका है। वह चौथी बार मासूम का रेप करने के लिए उसके घर पहुंचा था, जहां लोगों ने उसे दबोच लिया।

आरोपी इतना भयानक पीटा कि जान की भीख मांगता रहा
दरअसल, यह घटना सूरत जिले के कठवाडा गांव की है। जहां गांववालों ने रेपिस्ट को मौत की सजा दी है। मृतक कमलेश वसावा पांच दिन पहले घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा था। उसके देखते ही  खेत में काम कर रही 14 साल की नाबालिग देखते ही चीखने लगी। बच्ची की आवाज सुनकर आसपाल मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद उसे रस्सी से बांधकर कई घंटों तक पीटा, वह लोगों से अपनी जान की भीख मांगता रहा, लेकिन लोगों ने उसको नहीं छोड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर उसे बचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Latest Videos

मासूम ने सुनाई मृतक के हैवानियत की कहानी
जिस वक्त आरोपी पिटाई हो रही थी, उस दौरान नाबालिग ने बताया कि कमलेश उसके साथ पिछले चार महीने में तीन बार रेप कर चुका है। उसने बताया कि वह जान से मारने की धमकी देकर मुझे चुप करा देता था। कहता कि किसी के सामने मुंह खोला तो तेरे मां-बाप को जिंदा गाड़ दूंगा। हालांकि पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिन्होंने उसको मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?