4 साल के बच्चे ने जीता दिल, कोरोना को हराने आया ये नन्हा सिपाही..मंत्री भी हो गए उसके दीवाने

Published : Apr 07, 2020, 07:58 PM ISTUpdated : Apr 07, 2020, 08:16 PM IST
4 साल के बच्चे ने जीता दिल, कोरोना को हराने आया ये नन्हा सिपाही..मंत्री भी हो गए उसके दीवाने

सार

हैदराबाद. देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में हर रोज बढ़ती जा रही है। रोज कहीं ना कहीं से मौत की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीज हैदराबाद से एक दिल को छू लेने वाली खबर सामने आई है। जहां एक 4 साल के बच्चे कोरोना से लड़ने के लिए मदद की है।  

हैदराबाद. देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में हर रोज बढ़ती जा रही है। रोज कहीं ना कहीं से मौत की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीज हैदराबाद से एक दिल को छू लेने वाली खबर सामने आई है। जहां एक 4 साल के बच्चे कोरोना से लड़ने के लिए मदद की है।

मुख्यमंत्री से मिलना चाहता था बच्चा
दरअसल, यह सुखद सीन हैदराबाद के विजयवाड़ा में मंगलवार को देखने को मिला। जहां चार साल का बालक हेमंत ने 971 रुपए कोरोना से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किए हैं। बता दें कि यह मासूम अपने माता-पिता ने ताडेपल्ली में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के कार्यालय गया था। जहां वह राज्य के जनसम्पर्क मंत्री पेरनी वेंकटरामैया को यह राशि दान की। यह बच्चा मंत्री से बार-बार यही बोल रहा था कि मुझे मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्‌डी से मिलना है।

मासूम ने साइकिल जमा पैसे किए दान
बच्चे के माता-पिता ने बताया कि हेमंत ने यह पैसे अपने लिए साइकिल खरीदने के लिए जमा किए थे। हमारे परिवार के परिजन और रिश्तेदारो जब भी उसको चॉकलेट के लिए रुपए देते थे तो अपनी गुल्लक में डाल देता था।

पीएम की एक आवाज आगे आए मासूम
दरअसल, कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों से अपील की थी वह कोरोना की जंग लड़ने के लिए सहायता करें। इसके बाद से हर कोई अपने स्तर से इनकी मदद कर रहा है। अब इस मुहिम में हमारे देश के छोटे-छोटे बच्चे भी पीछे नहीं हैं। जहां मासूम बच्चे अपनी सालों पुरानी गुल्लक तोड़कर गरीबों का पेट भरने और कोरोना से लड़ने के लिए पैसे दान कर रहे हैं।

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग