प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun) पहुंचे। उन्होंने यहां परेड ग्राउंड (Parade Ground) में सभा को संबोधित किया। वे यहां करीब 2 घंटे तक रहे। मोदी ने 18 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। पीएम के इस दौरे से BJP अपने चुनाव अभियान (Election Campaign) को भी आगे ले जाएगी। भाजपा अपने प्रचार अभियान को धारदार बनाने की रणनीति के तहत कुमाऊं में भी इसी महीने रैली करवाने की योजना बना रही है।
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun) पहुंचे। उन्होंने यहां परेड ग्राउंड (Parade Ground) में सभा को संबोधित किया। मोदी के निशाने पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस रही। उन्होंने सेना से लेकर विकास कार्यों तक कांग्रेस की घेराबंदी की। मोदी का कहना था कि देश में 10 साल तक घोटाले-घपले होते रहे। हमने आकर दोगुनी गति से काम किए। आज उसका परिणाम देखने को मिल रहा है। उन्होंने आंतरिक सुरक्षा के मसले पर भी कांग्रेस पर हमला किया। पीएम का कहना था कि उन्होंने हर स्तर पर सेना को हतोत्साहित करने की कसम खा रखी थी। पीएम यहां करीब 2 घंटे तक रहे और 18 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। पीएम के इस दौरे से BJP अपने चुनाव अभियान (Election Campaign) को भी आगे ले जाएगी। भाजपा अपने प्रचार अभियान को धारदार बनाने की रणनीति के तहत कुमाऊं में भी इसी महीने रैली करवाने की योजना बना रही है।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला किया और कहा कि वन रैंक, वन पेंशन हो, आधुनिक अस्त्र-शस्त्र हो, आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना हो, जैसे उन लोगों ने हर स्तर पर सेना को हतोत्साहित करने की कसम खा रखी थी। आज जो सरकार है वो दुनिया के किसी देश के दबाव में नहीं आ सकती। हम राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम के मंत्र पर चलने वाले लोग हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि प्रधानमंत्री को सुनने के लिए लोगों में खासा उत्साह है। उनके आने से हम सभी लोगों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
PM Modi Dehradun Visit Live Update:
सीमावर्ती पहाड़ी क्षेत्रों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी पहले की सरकारों ने उतनी गंभीरता से काम नहीं किया, जितना करना चाहिए था। बॉर्डर के पास सड़कें बनें, पुल बनें, इस ओर उन्होंने ध्यान नहीं दिया। एक समय था जब पहाड़ पर रहने वाले लोग विकास की मुख्यधारा से जुड़ने का सपना ही देखते रहते थे, इसमें पीढ़ियां बीत जाती थीं। लेकिन जब कुछ करने का जुनून हो तो सूरत भी बदलती है और सीरत भी बदलती है। आपका ये सपना पूरा करने के लिए हम दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
ये राजनीतिक दल जनता को असहाय, आश्रित और मजबूत नहीं बनाने का तरीका लेकर आए हैं। वे चाहते हैं कि जनता दरिद्र हो ताकि उनका अपना ताज बना रहे। हमने उत्तराखंड में 3 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए हैं और आज हरिद्वार मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी है। ऋषिकेश पहले से ही एम्स को सेवाएं दे रहा है। कुमाऊं भी सैटेलाइट सेंटर शुरू करेगा। टीकाकरण में उत्तराखंड सबसे आगे मैं राज्य सरकार को बधाई देता हूं।
2007 और 2014 के बीच केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में 600 करोड़ रुपए के सिर्फ 288 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया, जबकि हमारी सरकार ने 7 वर्षों में उत्तराखंड में 12,000 करोड़ रुपए के 2,000 किलोमीटर से ज्यादा लंबे राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया है।
पिछली सरकार ने पहाड़ी सीमा क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे पर उतनी ईमानदारी से काम नहीं किया, जितना उन्हें करना चाहिए था। यह ऐसा था जैसे उन्होंने हर स्तर पर सेना का मनोबल गिराने की कसम खा ली हो। हमने एक रैंक, एक पेंशन, आधुनिक हथियार और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
मोदी ने कुछ लाइनें पढ़ीं- जहां पवन बहे संकल्प लिए, जहां पर्वत गर्व सिखाते हैं, जहां ऊंचे-नीचे सब रस्ते, बस भक्ति के सुर में गाते हैं उस देवभूमि के ध्यान से ही, उस देव भूमि के ध्यान से ही, मैं सदा धन्य हो जाता हूं, है भाग्य मेरा, सौभाग्य मेरा, मैं तुमको शीश नवाता हूं
पीएम ने कहा- आने वाले 5 वर्ष उत्तराखंड को रजत जयंती की तरफ ले जाने ले हैं। ऐसा कोई लक्ष्य नहीं है, जो उत्तराखंड हासिल नहीं कर सकता। ऐसा कोई संकल्प नहीं है, जो इस देवभूमि में सिद्ध नहीं हो सकता।
उत्तराखंड में अब होम-स्टे लगभग हर गांव में पहुंच चुके हैं। लोग बहुत सफलता से यहां होम-स्टे चला रहे हैं। उत्तराखंड होम-स्टे बनाने में, सुविधाओं के विस्तार में पूरे देश को दिशा दिखा सकता है। इस तरह के परिवर्तन उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाएंगे। हमने कहा कि जो भी योजनाएं लाएंगे सबके लिए लाएंगे, बिना भेदभाव के लाएंगे। हमने वोटबैंक की राजनीति को आधार नहीं बनाया बल्कि लोगों की सेवा को प्राथमिकता दी।
हमारी अप्रोच रही कि देश को मजबूती देनी है। देश के सामान्य मानवी का स्वाभिमान, उसका गौरव सोची-समझी रणनीति के तहत कुचल दिया गया, उसे आश्रित बना दिया गया। लेकिन इस अप्रोच से अलग हमने अलग रास्ता चुना है। वो मार्ग कठिन है, लेकिन देशहित में है।
मोदी ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी है कि दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारे की आधारशिला रखी गई है। जब यह तैयार हो जाएगा तो दिल्ली से देहरादून की यात्रा में लगने वाला समय करीब आधा हो जाएगा।
मोदी ने कहा कि उत्तराखंड का विकास डबल इंजन की सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बीते 5 वर्षों में उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार ने एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा परियोजनाएं स्वीकृत की हैं। यहां की सरकार इन्हें धरातल पर उतार रही है। इसी को आगे बढ़ाते हुए आज 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण किया गया है।
इस शताब्दी की शुरुआत में अटलजी ने भारत में कनेक्टिविटी बढ़ाने का अभियान शुरू किया था। लेकिन उनके बाद 10 साल देश में ऐसी सरकार रही, जिसने देश का उत्तराखंड का बहुमूल्य समय व्यर्थ कर दिया।
बीते वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद अनेक जरूरी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद आखिरकार आज ये दिन आया है।
मैंने केदारपुरी की पवित्र धरती से कहा था और आज देहरादून से दोहरा रहा हूं, ये परियोजनाएं इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी। उत्तराखंड पूरी देश की आस्था ही नहीं, बल्कि कर्म और कठोरता की भी भूमि है। इसलिए इस क्षेत्र का विकास, इस क्षेत्र को भव्य स्वरूप देना, डबल इंजन की सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
आज भारत, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के इरादे से आगे बढ़ रहा है। आज भारत की नीति, गतिशक्ति की है, दोगुनी-तीन गुनी तेजी से काम करने की है।
21वीं सदी के कालखंड में भारत में कनेक्टविटी का ऐसा महायज्ञ चल रहा है, जो भविष्य के भारत को विकसित देशों के श्रंखला में लाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा। इस महायज्ञ का एक यज्ञ आज देवभूमि में हो रहा है।
पहले जब भी उत्तराखंड आता था तो लोग कहते थे कि मोदीजी दिल्ली से देहरादून, गणेशपुर से देहरादून तक मुश्किल होती है। मुझे बहुत खुशी है। 10 साल तक देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर घोटाले हुए, घपले हुए।
इससे देश का जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई के लिए हमने दोगुनी गति से मेहनत की और आज भी कर रहे हैं। आज मुझे बहुत खुशी है कि दिल्ली-देहरादून इकॉनॉमिक कॉरिडोर का शिलान्यास हो चुका है।
जब ये बनकर तैयार हो जाएगा तो, दिल्ली से देहरादून आने-जाने में जो समय लगता है, वो करीब-करीब आधा हो जाएगा। केदारनाथ त्रासदी से पहले, 2012 में 5 लाख 70 हजार लोगों ने दर्शन किये थे। ये उस समय एक रिकॉर्ड था। जबकि कोरोना काल शुरू होने से पहले, 2019 में 10 लाख से ज्यादा लोग केदारनाथ जी के दर्शन करने पहुंचे थे।
पीएम मोदी ने सीएम धामी के भाषण के बाद उनका कंधा थपथपाया। मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 5 साल में उत्तराखंड को विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपए की विकास योजनाएं दीं। आज यहां 1800 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी जा रही है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी तपस्वी की तरह देश की सेवा कर रहे हैं। सिंह अपने गुण और अपने पराक्रम से खुद अपना शासन प्राप्त करता है, यह कहावत पीएम पर फिट बैठती है। आज संपूर्ण विश्व मोदी जी के प्रयासों की सराहना कर रहा है। आज देश का बच्चा-बच्चा केंद्र की योजनाओं से भली भांति परिचित है। कोरोना काल में जहां अन्न योजना से करोड़ों लोगों को भोजन दिया, वहीं आयुष्मान योजना से निशुल्क इलाज मिला।
पीएम मोदी ने परेड मैदान में उत्तराखंड के लिए 18 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं के मॉडल का अवलोकन किया। इसमें लगभग 8300 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा शामिल है। इसके साथ ही सभी प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली। इसके बाद मोदी सभा को संबोधित करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा के लिए परेड मैदान पहुंच गए हैं। वे यहां पहले प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके बाद प्रदेश में 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इससे पहले मोदी वायु सेना के विमान से करीब 12:50 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां भाजपा नेताओं और विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, डीजीपी अशोक कुमार और मुख्य सचिव एस एस संधू ने स्वागत किया।
पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए विभिन्न जगहों से कार्यकर्ता देहरादून पहुंचे गए हैं। हालांकि पुलिस ने ट्रैफिक प्लान बनाया था, लेकिन बाइकों और कारों से हजारों कार्यकर्ता परेड मैदान जाने के लिए निकले। जिसकी वजह से राजपुर रोड समेत कई जगहों पर जाम लग गया।
एनएसयूआई ने भी पीएम मौदी के दौरे का विरोध किया है। कार्यकर्ता डीएवी पीजी कॉलेज से परेड ग्राउंड के लिए काले झंडे लेकर निकले। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी गो बैक के नारे भी लगाए। वहीं, ज्यादा भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
रैली में कोई मास्क पहनकर तो हाथ में झंडा लेकर रैली में पहुंचा है। लोग हाथों में कमल के फूल का बैनर और स्टीकर लेकर भी रैली में पहुंचे हैं। रैली में काले रंग के मास्क पहनकर आए लोगों के मास्क उतरवा दिए गए।
पहली बार पार्टी मोदी की रैली में लोगों को निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया है। भाजपा ने पीएम की रैली को भव्य बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। रैली में एक लाख से अधिक भीड़ जुटाने का लक्ष्य बनाया गया है।
इन योजनाओं का किया शिलान्यास
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे
ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट
हरिद्वार रिंग रोड
लक्ष्मण झूला के पास पुल
देहरादून-पौंटा साहिब मार्ग
इनका किया लोकार्पण
व्यासी जल विद्युत परियोजना
ऑल वेदर रोड, देवप्रयाग से श्रीकोट
ऑल वेदर रोड, ब्रहम्पुरी से कौड़ियाला
ऑल वेदर रोड, लामबगड़
ऑल वेदर रोड, साकणीधार, देवप्रयाग और श्रीनगर
हिमालयन कल्चरल सेंटर देहरादून
सगंध पौधा केंद्र सेलाकुई
अब कब और कहां होगी मोदी की रैली? देहरादून में बड़ी जनसभा के बाद इस महीने के आखिरी हफ्ते के आसपास मोदी एक बार फिर उत्तराखंड आ सकते हैं। खबरें हैं कि दिसंबर में ही मोदी की एक बड़ी रैली कुमाऊं अंचल में होगी। इस महीने 24 दिसंबर की तारीख बताई जा रही है, जब मोदी दोबारा उत्तराखंड आएंगे और कुमाऊं में एक बड़ी रैली करेंगे। बीजेपी से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि 24 दिसंबर को हल्द्वानी में मोदी की रैली होने की संभावना है।
मोदी इन योजनाओं की सौगात देंगे
उत्तराखंड को एक और मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलेगी। 538 करोड़ रु. की लागत से कुंभनगरी हरिद्वार में आधुनिक मेडिकल कॉलेज बनेगा।
1695 करोड़ रु. की लागत से पौंटा साहिब से बल्लूपुर चौक तक 50 किलोमीटर लंबा मार्ग बनेगा। इस सड़क निर्माम से हिमाचल प्रदेश से देहरादून तक का सफर सुगम हो जाएगा।
2082 करोड़ की लागत से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर 51 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट बनेगा। ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट में छह इंटरचेंज, चार फ्लाईओवर, छह प्रमुख पुल, दस माइनर, दो रेलवे ओवर ब्रिज और 10 वीयूपी होगा।
1602 करोड़ रु. की लागत से मनोहरपुर से कांगड़ी तक 15 किलोमीटर लंबा हरिद्वार रिंग रोड बनेगा। रिंगरोड बनने से हाई-वे से गांव और कस्बे, बढ़ेगी कुमाऊं की कनेक्टिविटी जुड़ेगी।
8600 करोड़ रु. की लागत से 175 किलोमीटर लंबा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे बनेगा।
एशिया का सबसे बड़ा 12 किलोमीटर लंबा वन्यजीव एलिवेटेड कॉरिडोर, 6 घंटे का सफर मात्र ढाई घंटे में पूरा होगा।
40 करोड़ की लागत से सेलाकुई में 20.56 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में छह अत्याधुनिक इत्र और सुगंध प्रयोगशालाओं का निर्माण होगा। सगंध केंद्र में रिसर्च, कृषि प्रसार, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन आदि की सुविधाएं मिलेंगी।
67 करोड़ रु. की लागत से गढ़ीकैंट में बनकर हिमालयन कल्चरल सेंटर तैयार हुआ। 257 करोड़ रु. से निर्मित ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत देवप्रयाग से श्रीकोट तक 38 किमी. सड़क जनता को समर्पित होगी।
देवप्रयाग, बागबान, लक्ष्मोली, जुयालगढ़, कीर्तिनगर और स्वीत गांवों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
1,777 करोड़ रु. की 120 मेगावाट की व्यासी जलविद्युत परियोजना राष्ट्र को समर्पित होगी। परियोजना से हर साल 353 मिलियन यूनिट हरित ऊर्जा का उत्पादन होगा और बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार मिलेगा।
पीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
दोपहर 12.25 बजे विमान से जौलीग्रांट पहुंचेंगे।
12.30 बजे एमआई-17 हेलीकॉप्टर से देहरादून रवाना होंगे।
12.50 बजे परेड ग्राउंड के खेल परिसर स्थित हेलीपैड पर आएंगे।
12.55 बजे खेल परिसर के हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
1.00 से 1.07 बजे तक प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
1.07 बजे मंच पर आगमन होगा।
1.30 से 1.35 बजे योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.