गुजरात: वलसाड में 300 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वीडियो लिंक के माध्यम से गुजरात के वलसाड में 300 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। कार्यक्रम धरमपुर गांव स्थित श्रीमद् राजचंद्र आश्रम में हुआ।

वलसाड (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को वीडियो लिंक के जरिए गुजरात के वलसाड जिले में आध्यात्मिक संगठन श्रीमद राजचंद्र मिशन की 300 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

कार्यक्रम वलसाड के धरमपुर गांव स्थित श्रीमद् राजचंद्र आश्रम में हुआ। इसमें गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने श्रीमद राजचंद्र अस्पताल का उद्घाटन किया। इसे 200 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। यह मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल 250 बेड का है। इसमें मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यहां दक्षिणी गुजरात के लोगों को विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।

Latest Videos

पशु अस्पताल की रखी आधारशिला
प्रधानमंत्री ने श्रीमद् राजचंद्र पशु अस्पताल की आधारशिला रखी। इस अस्पताल में एक साथ 150 जानवरों का इलाज हो सकेगा। इसे बनाने में करीब 70 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह अस्पताल जानवरों की देखभाल और रखरखाव के लिए पारंपरिक दवाओं के साथ समग्र चिकित्सा देखभाल प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें- जस्टिस उदय उमेश ललित होंगे नए CJI, 2जी जैसे बड़े मामलों की कर चुके हैं सुनवाई

नरेंद्र मोदी ने श्रीमद् राजचंद्र सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर विमेन की आधारशिला भी रखी। इसे बनाने में करीब 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें मनोरंजन के लिए सुविधाएं, आराम के लिए रूम और सेल्फ-डेवलपमेंट के लिए कक्षाएं होंगी। यह 700 से अधिक आदिवासी महिलाओं को रोजगार देगा और बाद में हजारों अन्य लोगों को आजीविका प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें- जो काम कोई नहीं कर पाया, वो सोशल मीडिया ने कर दिखाया, पाकिस्तान में मिली 20 साल पहले गायब हुईं अम्मी जान

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025