PM Modi मां के जन्मदिन पर गुजरातियों को देंगे कई सौगातें, मातृशक्ति योजना की करेंगे शुरुआत...जानिए पूरी डिटेल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार गुजरात के दौरे पर हैं। इससे पहले वे 10 जून को आए थे। आज पीएम  ‘गुजरात गौरव अभियान’ कार्यक्रम के तहत 21 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा लागत वाली विभिन्न विभागों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 

अहमदाबाद (गुजरात). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा (हीराबेन) का आज जन्मदिन है, वह 18 जून को पूरे 100वें वर्ष में प्रवेश कर जाएंगी। प्रधानमंत्री इस मौक पर दो दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं। पीएम का आज दौरे का दूसरा और अंतिम दिन है, बता दें कि पीएम गुजरात गौरव अभियान’ कार्यक्रम के अंतर्गत 21 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा लागत वाली विभिन्न विभागों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वह ‘मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना’ (MMY) की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले आज पावागढ़ में महाकाली के दर्शन कर विरासत वन में लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वडोदरा रवाना होंगे।

क्या है गुजरात सरकार की 'मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना' 
दरअसल, पीएम मोदी आज शनिवार को गुजरात में ‘गुजरात गौरव अभियान’ कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना’ (MMY) की शुरुआत करने वाले हैं। इस पर 800 करोड़ रुपये खर्च होगा। जिसमें गुजरात सरकार महिला की गर्भावस्था से लेकर मातृत्व के पहले 1000 दिनों तक माता और शिशु दोनों को पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराने तथा उनकी पोषण स्थिति में सुधार करेगी। इस योजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों से गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को हर महीने 2 किलो चना, 1 किलो अरहर की दाल और 1 किलो खाद्य तेल निःशुल्क दिया जाएगा। 

Latest Videos

पोषण सुधा योजना’ भी होगी लॉन्च 
प्रधानमंत्री 'मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना' के साथ पोषण सुधा योजना’ भी लॉन्च को भी आज लॉन्च करने वाले हैं। हालांकि इस योजना को सरकार पहले 5 आदिवासी बहुल जिलों की 10 तहसीलों में लॉन्च कर चुकी है। लेकिन अब राज्य के सभी 14 आदिवासी बहुल जिलों की कुल 106 तहसीलों को इसमें शामिल किया जाएगा।  गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को अधिक पोषण उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार सरकार ने यह योजना बनाई है।

गरीबों को मिलेगा आज आशियाना
पीएम मोदी आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 1.38 लाख घर इसके लाभार्थियों को समर्पित करेंगे। इनमें शहरी क्षेत्रों में लगभग 1,800 करोड़ रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 1,530 करोड़ रुपये से अधिक के आवास शामिल हैं। साथ ही, 310 करोड़ रुपये से अधिक के लगभग 3000 आवासों का खत मुहूर्त भी किया जाएगा।

वडोदरा में मेगा गुजरात गौरव अभियान की शुरूआत
वडोदरा के गुजरात गौरव अभियान में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी हिस्सा लेंगे। यहां मोदी 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें समर्पित फ्रेट कॉरिडोर के 357 किलोमीटर लंबे न्यू पालनपुर-मदार खंड का राष्ट्र को समर्पण, 166 किलोमीटर लंबे अहमदाबाद-बोटाद खंड का आमान परिवर्तन, 81 किलोमीटर लंबे पालनपुर-मीठा खंड का विद्युतीकरण और अन्य शामिल है। प्रधानमंत्री सूरत, उधना, सोमनाथ और साबरमती स्टेशनों के पुनर्विकास के साथ-साथ रेलवे क्षेत्र में अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।  इन परियोजनाओं से लॉजिस्टिक लागत को कम करने और क्षेत्र में उद्योग व कृषि को बढ़ावा देने में सहायता मिलेगी। साथ ही, इन परियोजनाओं से क्षेत्र में कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा और यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina