BJP का गुजरात मिशन शुरू: PM Modi पहुंचे राजकोट, कहा-8 साल में ऐसा कुछ नहीं किया जिससे देश को झुकना पड़े

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज गुजरात दौरे पर हैं। शनिवार सुबह 10 बजे पीएम  राजकोट जिले के आटकोट शहर पहुंचे। जहां उन्होंने 50 करोड़ की लागत से बने मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण किया। 

Asianet News Hindi | Published : May 28, 2022 6:52 AM IST / Updated: May 28 2022, 02:03 PM IST

अहमदाबाद (गुजरात). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज गुजरात दौरे पर हैं। शनिवार सुबह 10 बजे पीएम  राजकोट जिले के आटकोट शहर पहुंचे। जहां उन्होंने 50 करोड़ की लागत से बने मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण किया। इसके बाद वे यहां पाटीदार समाज के एक कार्यक्रम में पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री एक बड़ी जनसभा को संबोंधित कर रहे हैं। अपनी स्पीच में पीएम ने कहा-केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA सरकार राष्ट्रसेवा के 8 साल पूरे कर रही है। 

मोदी ने गुजरातियों से कहा- 8 वर्ष पहले ही आपने मुझे विदा दी थी...
- पीएम ने गुजरातियों से कहा- आपको याद होगा कि अब से 8 वर्ष पहले ही आपने मुझे गुजरात से विदा दी थी। मुझे गुजरात से गए हुए 8 साल हो गए, लेकिन आपका प्रेम मेरे लिए बढ़ता ही रहा। आज जब गुजरात की धरती पर आया हूं तो मैं सिर झुकाकर गुजरात के सभी नागरिकों का आदर करना चाहता हूं, क्योंकि आपने ही मुझे संस्कार-शिक्षा दी और मुझे सिखाया कि समाज के लिए कैसा जीना चाहिए?

Latest Videos

मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया...जिससे गुजरातियों को सिर झुकाना पड़े
- पीएम ने अपने संबोंधन में कहा- इन वर्षों में हमने गरीब की सेवा, सुशासन और गरीब के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए हमने देश के विकास को नई गति दी है। उन्होंने आगे कहा- इन 8 सालों में मैंने भी समाज सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी। सरदार पटेल की धरती से मुझे मिले संस्कार ही हैं कि इन 8 सालों में मैंने आज तक ऐसा कुछ नहीं होने दिया कि आपको या देश के किसी नागरिक को अपना सिर झुकाना पड़े।

पीएम ने कहा-हमने जो कया वो पूरा देश देख रहा है
-प्रधानमंत्री ने कहा-हमारी माता-बहनों के जनधन बैंक खाते में सीधे पैसे जमा किए। किसानों और मज़दूरों के बैंक खाते में पैसा जमा किया।
हमने मुफ्त गैस सिलेंडरों की भी व्यवस्था की ताकि गरीब की रसोई चलती रहे।पीएम बोले-गरीबों की सरकार होती है तो कैसे उसकी सेवा करती है, उन्हें सशक्त करने के लिए काम करती है, ये आज पूरा देश देख रहा है।

100 साल के सबसे बड़े संकट काल में हमने अन्न भंडार खोल दिए
- 100 साल के सबसे बड़े संकट काल में भी देश ने ये लगातार अनुभव किया है महामारी शुरु हुई तो, गरीब के सामने खाने-पीने की समस्या हुई, तो हमने देश के अन्न भंडार खोल दिए। प्रधानमंत्री ने कहा-हमारी सरकार सुविधाओं को शत प्रतिशत नागरिकों तक पहुंचाने के लिए अभियान चला रही है। जब हर नागरिक तक सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य होता है तो भेदभाव भी खत्म होता है, भ्रष्टाचार की गुंजाइश भी नहीं होती।

IPL के फाइनल देखने जा सकते हैं पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी आज शाम को करीब 4 से 5 बजे की बीच गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 'सहकार से समृद्धि' आयोजन में कई सहकारी संस्थाओं के लोगों से बातचीत करेंगे। इसके बाद पीएम की IFFCO में नैनो यूरिया प्लांट के उद्घाटन की योजना भी है। वहीं खबर सामने आई है कि प्रधानमंत्री मोदी रविवार को अहमदाबाद के 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम' में होने वाले IPL का फाइनल मैच देखने जा सकते हैं। हालांकि अभी तक बीजेपी और पीएमओ की तरफ से ऐसा कोई बयान सामने नहीं आया है।

गृहमंत्री अमित शाह ने किए  द्वारकाधीश के दर्शन 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह भी गुजरात पहुंचे हैं। जहां वह शनिवार सुबह द्वारका पहुंचे, यहां उन्होंनेभगवान द्वारकाधीश के दर्शन किए। इसके बाद ओखा स्थित तटीय पुलिसिंग की राष्ट्रीय अकादमी (NACP) पहुंचे और जवानों से संवाद भी किया। वहीं अमित शाह आज शाम पीएम के साथ गांधीनगर भी पहुंचेंगे।

 गृहमंत्री अमित शाह अपनी पत्नी के साथ द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।
 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध
दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे मंत्री, CM Atishi ने दिया नया टारगेट । Delhi News । Arvind Kejriwal
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल