सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का आरोप, हिरासत में लिया गया शख्स

Published : Jan 31, 2020, 07:10 PM IST
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का आरोप, हिरासत में लिया गया शख्स

सार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एयर इंडिया की उड़ान से यहां पहुंचने के तुरंत बाद एक व्यक्ति को जम्मू कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिरासत में ले लिया। जिसके बाद पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने ले गई।

श्रीनगर. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एयर इंडिया की उड़ान से यहां पहुंचने के तुरंत बाद एक व्यक्ति को जम्मू कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिरासत में ले लिया। जिसके बाद पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने ले गई।

शहर के हब्बाकदल इलाके का रहने वाला है आरोपी 

अधिकारियों ने बताया कि हिरासत में लिये गए व्यक्ति की पहचान मुदस्सर अहमद तेली के तौर पर की गयी है और वह शहर के हब्बाकदल इलाके का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि उसपर आरोप है कि वह जब कश्मीर से दूर था, तब उसने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। जिसके बाद  उसे हवाई अड्डे पर टर्मिनल बिल्डिंग से गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले जाया गया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है )

(प्रतिकात्मक फोटो)
 

PREV

Recommended Stories

तड़पता रहा युवक, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी…फिर भी नहीं मिली मदद-झकझोर देने वाला Video
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा: बिष्णुपुर के सीमावर्ती गांव में गोलीबारी, एक घायल! जानिए वजह